एकेएस वि.वि. फार्मेसी के 3 छात्रों का बेल्को फार्मा में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1624
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. में कैम्पस के माध्यम से सभ्ज्ञी संकाय के विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों मे चयन का सिलसिला लगातार जारी है इसी कडी में ‘लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2018’ और भारतवर्ष के 400 प्राइवेट युनिवर्सिटीज के बीच इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज रैंकिंग में 27वां स्थान हासिल कर चुकी एकेएस युनिवर्सिटी सतना में बेल्को फार्मास्यूटिकल्स लिमि. द्वारा ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये कैम्पस का आयोजन किया गया। बी.फार्मेसी के विद्यार्थियों शिवम कुमार पाण्डेय, शुभांजलि गर्ग और दीपक पाण्डेय का चयन ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये किया गया। विद्यार्थियों का सैलरी पैकेज 1.8 लाख पर एनम तय किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा और मनोज सिंह ने छात्रों को बधाई दी है।