एकेएस विवि में उद्यमिता जागरुकता पर 3 दिवसीय वर्कशाप का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1316
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
तीन दिवसीय आयोजन में होगें उद्यम के विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में मंगलवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का शुभारंभ कई उद्येश्यों के साथ किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर डाॅ. कौशिक मुखर्जी विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट ने ‘ऐतिहासिक परिदृश्य भारतीय मूल्य,उद्यमिता और वर्तमान परिदृष्य पर विधिवत जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की। कार्यक्रम मे एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. लगातार इस दिशा में प्रयासरत् है कि छात्र-छात्राओं में उद्यमिता का विकास हो और वह आत्म निर्भर बने। उन्हांेने कहा कि एक उद्यमी को आइडिया विकसित करना और उसे सही समय पर लागू करने का निर्णय दृढता से लेने की क्षमता होनी चाहिए उन्हांेने अपना अनुभव साझा किया। फूड टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.सी.के.टेकचंदानी ने कहा कि कृषि के कच्चे खाद्य पदार्थो से विशाल उद्योग तैयार किया जा सकता है जिसमे प्रोडक्शन,पैकेजिंग,मार्केटिंग करके काफी लाभ कमाया जा सकता है और लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जा सकता है। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी. प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी. डीन प्रो.जी.के.प्रधान, इंजी.आर.के श्रीवास्तव, डाॅ.एस.एस.तोमर, कार्यक्रम के समन्यवयक प्रो. कौशिक मुखर्जी, सह संयोजक असि.प्रो.चंदन सिंह, प्रकाश सेन, अभिष्ेाक सिंह, प्रमोद द्विवेदी,शीनू शुक्ला, श्वेता सिंह, प्रदीप चैरसिया के साथ एकेएस विवि के एग्रीकल्चर संकाय के सैकडों छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम आठ, नौ और दस अगस्त केा वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के लिए है जिसमें उन्हें विषयवार जानकारी प्रदान की जाएगी।