29/06/2014 एकेएस यूनिवर्सिटी के फार्मेसी में प्रवेश प्रारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2096
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में संचालित फार्मेसी कोर्स एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें भविष्य की संभावनाएं असीमित हैं। फार्मेसी के बारे मे मैकेंजी की रिपोर्ट कहती है कि 2020 तक फार्मेसी उद्योग तीन गुना वृद्धि कर सकेगा। एकेएस में संचालित कोर्सेस में से डीण्फार्मा दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिये 12वीं ;बायो मैथ्सए बायोटेकद्ध संकाय से पास विद्यार्थी प्रवेश की पात्रता रखते हैं। इसी तरह बीण्फार्मा चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिये 12वीं ;बायो मैथ्सए बायोटेकद्ध में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एमण्फार्मा दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिये बीण्फार्मा होना आवश्यक है।
फार्मेसी में नौकरी की संभावनाएं
भारत में इस समय 23 हजार से भी अधिक रजिस्टर्ड फार्मास्यूटिकल कम्पनियां हैं एक अनुमान के अनुसार इस इण्डस्ट्री में तकरीबन दो लाख लोगों को काम मिला हुआ है। फार्मा इण्डस्ट्री की वर्तमान प्रगति को देखते हुए अगले कुछ वर्षों में इस इण्डस्ट्री की दो से तीन गुना स्किल्ड लोगों की आवश्यकता होगी। नये.नये उत्पाद आने से यह क्षेत्र आज सर्वाधिक संभावनाओं से भरा है। इसे तीन क्षेत्रों में बांटा गया है पहला उत्पादन संबंधी कार्यए दूसरा प्रशासनिक कार्य और तीसरा सेल्स व मार्केटिंग इसमें दक्ष युवा विभिन्न कम्पनियों में मार्केटिंग एक्सक्यूटिव प्रोडक्ट जैसे पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक सेक्टरए मार्केटिंगए एकेडमिकए फार्मेसी इण्डस्ट्री में भी जाॅब की असीम संभावनाएं हैं। स्टूडेंट्स आॅन लाइन एकेएस यूनिवर्सिटी सतना की वेबसाईट या आॅफ लाइन एकेएस कैम्पसए बस स्टैण्ड व माखन लाल बिल्डिंग से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।