28/06/2014 ‘‘एकेएसयू के सत्र 2014 में नए कोर्सेस प्रारम्भ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2073
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना का नया सत्र जुलाई 2014 से आरंभ होने जा रहा है। इस दिश में यूनिवर्सिटी ने वर्तमान समय के व्यवसायिक और पेशेवर दौर को ध्यान में रखते हुए नए सत्र की शुरूआत में चार नए कोर्सेस प्रारम्भ किए हैं जिनमें फूड टेक्नालाॅजी, एप्लाईड जियोलाॅजी, बीएसडब्ल्यू व एकेएस द लैंग्वेज इंस्टीट्यूट शामिल हैं।
फूड इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के विस्तार के साथ फूड प्रोसेसिंग की मांग को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने यह नया कोर्स प्रारम्भ किया है। फूड इंजीनियरिंग एवं टेक्नालाॅजी के डिप्लोमा एवं बैचलर डिग्री कोर्स में छात्रों को लाइफ साइंसेस, थर्मोडायनेमिक्स, फूड प्रोसेसिंग, फूड इंजीनियरिंग, फूड साइंस, फूड टेक्नालाॅजी, फूड क्वालिटी एनालिसिस, माइक्रो बायोलाॅजी आदि विषयों के बारे में अध्ययन कराया जायेगा। कोर्स में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में 10वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। जबकि डिग्री कोर्स में 4 वर्षीय बी.टेक कोर्स होगा।
एम.टेक एप्लाईड जियोलाॅजी कोर्स भारतीय सीमाओं और खाड़ी देशों में एम.टेक किये इंजीनियरों की विशेष मांग को देखते हुए प्रारम्भ किया गया है। इस कोर्स की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें विद्यार्थियों को देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन एवं स्पेसिफिक प्रेक्टिकल्स करवाये जायेंगे। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है, जबकि इन्टीग्रेटेड कोर्स 5 साल का है। विज्ञान में 12वीं पास विद्यार्थी एम.टेक एप्लाईड जियोलाॅजी की पात्रता रखते हैं। इस कोर्स का उद्देश्य जियो इन्जीनियरिंग के लिये बेहतरीन इन्जीनियर्स तैयार करना है।
‘‘एकेएस द इंस्टीट्यूट आॅफ लैंग्वेज’’ में सर्टिफिकेट कोर्सेस प्रारम्भ किये जायेंगे। ‘‘एकेएस द इंस्टीट्यूट आॅफ लैंग्वेज’’ का संचालन एवं मार्गदर्शन एकेएस के विभिन्न विभागों में कार्यरत इण्डस्टीªयल एक्सपर्ट्स की निगरानी में होगा।
बीएसडब्ल्यू कोर्स में सोसल वर्क की पढ़ाई करने वाले छात्रों को एनजीओ, सरकार के विभिन्न विभागों जिनमें सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्था, मनोविज्ञान केन्द्र, परामर्श मंच, सुधार केन्द्र, मानव विज्ञान संबंधी अनुसंधान से जुड़े संगठनों में नियुक्त किया जाता है। यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भी इन पेशेवरों की नियुक्ति की जाती है। बीएसडब्ल्यू कोर्स किसी भी विषय के विद्यार्थी जिसने कक्षा 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, इस रोजगारोन्मुखी कोर्स में एडमीशन ले सकता है। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी है।