एकेएसयू में बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की टेªनिंग 27 से
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2207
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के विद्यार्थियों की टैली एवं टैक्स फाइलिंग टेªनिंग 27 जनवरी से शुरु होकर 15 फरवरी तक चलेगी। इस बात की जानाकरी देते हुए बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के संयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि बी.काॅम सीएसपी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की टैली टेªनिंग एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की टैक्स फाइलिंग टेªनिंग 27 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं जिसमें टैली टेªनिंग में विद्यार्थियों को एकाउन्ट प्र्रिपरेशन, बाउचर, जर्नल एन्ट्री, आॅन-लाइन एकाउन्टिंग, टैक्स डिडेक्शन, इन्वेटरी रिर्पोट एवं टैक्स फाइलिंग टेªनिंग में इन्कम टैक्स, सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, वेट, टी.डी.एस से सम्बन्धित थ्यौरी और प्रेक्टिकल्स डिजिटल क्लासेंस के माध्यम से परफार्म करवाए जायेंगे।
राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की कक्षाएं प्रारंभ
इस बावत जानकारी देते हुए प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय एवं विभागाध्यक्ष प्रों अंजू ओटवानी ने बताया कि बी. काॅम की कक्षाऐं नियमित हैं एवं बीसीए की कक्षाऐं दो फरवरी से प्रारंभ होगीं।अधिक जानकारी राजीव गाॅधी काॅलेज,बस स्टैण्ड से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना