25-04-2014 ‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ पर एकेएस विश्वविद्यालय में कांन्फ्रेन्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2090
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ को जानकारी पूर्ण एवं सार्थक बनाने हेतु एक दिवसीय कांन्फ्रेन्स ‘‘रिसर्च एडवांसेस इन मलेरिया रिसर्च’’ पर डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी एवं माइक्रोबायोलाॅजी द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई तत्पश्चात् विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
इन्हांेने किया कांन्फ्रेन्स को सम्बोधित
कांन्फ्रेन्स में डाॅ. मनोज शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट मलेरिया आॅफीसर ने मलेरिया की रोकथाम एवं उस पर होने वाली रिसर्च के ऊपर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह मलेरिया को पहचाना जाता है रेपिड टेस्ट एवं गर्भवती महिलाओं में मलेरिया के प्रभाव की विस्तृत जानकारी भी उन्होंने दी। चांसलर, एकेएस यूनिवर्सिटी श्री बी.पी. सोनी ने जरूरी घरेलू उपायों से मलेरिया के कंट्रोल के बारे में सभी को अवगत कराया। डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डीन लाईफ साइंन्स ने मलेरिया के जीवन चक्र की विस्तृत जानकारी के साथ डाॅ कमलेश चैरे ने मलेरिया पर होने वाली रिसर्च के बारे में और मलेरिया पर रिसर्च करने के लिये पूरी दुनिया एवं भारत में होने वाली महत्वपूर्ण रिसर्च में विद्यार्थियों के लिये उपस्थित अवसर क्या है? डाॅ. दीपक मिश्रा ने मलेरिया के लिए बनने वाली वैक्सीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ रूबरू हुए।
विद्यार्थियों ने दिखाया पोस्टर प्रेजेन्टेशन में मलेरियल कान्सेप्ट
कांन्फ्रेन्स के बाद विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर पोस्टर प्रेजेन्टेशन में भाग लिया जिसमें छः प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किये गये प्रथम पुरूस्कार एम.एस.सी. बायोटेक प्रथम वर्ष के छात्र भरत सोनी, मनोज सोनी, अभिलाषा सिंह, अमित पाण्डेय एवं बी.टेक के छात्र विजय शेखर नियोगी को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर गौरव चैरसिया, सौरभ सिंह, रितू पाण्डेय वीरेन्द्र पाण्डेय, उदित नारायण सिंह रहे एवं तृतीय स्थान प्रियंका पाण्डेय एवं शिवांगी केशरवानी ने प्राप्त किया। कांन्फ्रेन्स में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण भी प्रदान किय गए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वाइस चांसलर, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, आई.ए.एस.ई.यूनिवर्सिटी, राजस्थान ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर चेयरमैन एकेएस यूनिवर्सिटी श्री अंनत कुमार सोनी, श्री अवनीश सोनी एवं सभी विभाग के डीन, विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। प्रोग्राम में मलेरिया संबंधित जानकारी के प्रपत्र भी बांटे गये।