24-05-2014 एकेएस में ‘‘खरीफ फसल-2014‘‘ पर कार्यशाला
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2153
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
‘‘मेरा खेत मेरी माटी‘‘कार्यक्रम के तहत‘‘किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग‘‘के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के सभागार में ‘‘मेरा खेत मेरी माटी‘‘ कार्यक्रम के तहत ‘‘किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ‘‘एवं एकेएस वि.वि. के संयुक्त तत्वाधान मे सतना जिले के अधिकारियों की कार्यशाला खरीफ फसलो की बुवाई के पूर्व की तैयारी के सिलसिले मे शनिवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल मीणा, कलेक्टर सतना ने कृषि को उद्योग का दर्जा मिले उस पर कार्य करने के लिये उपस्थित अधिकारियों से आह्वान किया। श्री मीणा ने कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को दो बार कृषि कर्मण पुरस्कार जीतने पर हार्दिक बधाई भी दी कलेक्टर सतना ने कहा कि किसानों को ऐसी तकनीक दी जाय जिससे उन्हें नियमित आय प्राप्त होती रहे। जिलाधीश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एकेएस विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय म.प्र. के विन्ध्य क्षेत्र का अग्रणी विश्वविद्यालय है एकेएस एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की आवश्यकता है, तभी म.प्र. के किसानों का कल्याण हो सकेगा।
ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर विभाग ने इस मौके पर कहा कि खरीफ की फसलों की बुवाई से पूर्व किसानों को उन्नत तकनीक से रुबरु कराया जाएगा जिसका खाका खींच लिया गया है और भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है।
एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत सोनी ने वि.वि. के कृषि अभियंत्रकीय संकाय की विविधता और कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को सिखाई जाने वाली तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। चेयरमैन ने कहा कि मानव संसाधन विकास के द्वारा हम देश को उन्नति के शिखर तक पहुंचा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान एकेएस वि.वि.के फूड टेक्नाॅलाजी विभाग द्वारा तैयार उत्पादों का डेमोस्ट्रशन किया गया जिसे अतिथियों ने जाना एवं कलेक्टर ने अघिकारियों के साथ वि.वि का भ्रमण भी किया।एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान ने किसानों के आर्थिक विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को बाजार से जोड़ने की जरूरत है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत अग्रवाल, डाॅ. अग्रवाल अध्यक्ष विन्ध्य विकास फोरम,,सहायक संचालक कृषि, सी.के.शर्मा एवं एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से चेयरमैन इं. अनंत सोनी, प्रति कुलपति प्रो. भूषण दीवान, डाॅ. के.आर. मौर्य, डाॅ. टेकचंदानी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।वर्कशॅाप के मौके पर जिले के सतना जिले के दूरस्थ अंचलो तक फैले ‘‘किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।