24/03/2014 एकेएस में मनाया गया ‘‘वल्र्ड मेट्रोलाजिकल डे’’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1959
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘23 मार्च को वल्र्ड मेट्रोलाजिकल डे 2014’’ के अवसर पर पर्यावरण विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वर्ष डब्ल्यू.एम.ओ (वल्र्ड मेट्रोलाजिकल आर्गेनाइजेशन) द्वारा युवाओं को जलवायु प्रणाली के बारे में जागृत एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसकी थीम ‘‘वेदर एण्ड क्लाइमेट इंगेज्ड यूथ’’ रखी गई है। गौरतलब है कि वल्र्ड मेट्रोलाजिकल आर्गेनाइजेशन द्वारा वल्र्ड मेट्रोलाजिकल डे 23 मार्च 1950 से मनाया जाना नियत किया गया था जो 23 मार्च 1961 के बाद प्रतिवर्ष इसी दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर वर्तमान समय में वातावरण, मौसम, जलवायु एवं जलचक्र में हो रहे परिवर्तनों के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग, मौसम संबंधी पूर्वानुमान, पृथ्वी के वायुमंडल व्यवहार पर भी विस्तार से गहन चर्चा की गई , कि किस प्रकार हम अपने युवा विद्यार्थियों में मौसम और जलवायु को समझने एवं उनमें पूर्वानुमान करने की क्षमता का विकास करें।