23-07-14 एकेएसयू के फूड इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी विभाग मे हुआ वृक्षारोपण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2297
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फूड इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी के खाद्य उद्योग प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अशोक,अमलताश, पीपल, बड़, फाकड़ एवं कदम के पौधों का वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के बाद हुआ सभागार मं कार्यक्रम
तत्पश्चात् यूनिवर्सिटी, के सभागार में सादगी पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो पौधे हमने पिछले वर्ष लगाए थ, धीरे-धीरे पेड़ो की शक्ल ले रहे है। यही हमारी असली विरासत है, जो हम आने वाली स्वस्थ्य पीढ़ियों के लिए सौपेगें। धन, संपदा, पद और प्रतिष्ठा को मनीषियों ने नश्वर कहा है। लेकिन प्राकृति की विरासत शाश्वत है इसे बनाये रखना सबका कर्तव्य है। हमारे पूर्वजों ने इसका मूल्य समझा इसलिए जल में, वृृक्षों में देवताओं की कल्पना की गई और धरती को माँ कहा गया।
इस अवसर पर फूड इंजीनियरिंग टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. सी.के. टेकचन्दनी ने कहा कि एक दरख्त वह अपनी शाखों को मूक परिन्दों के घरोदे बनाने के लिए बाँहो की तरह फैला देता है उसकी हर कोपल और पत्ती प्राण वायु देती है। फल हमारा पोषण करते है। गहरी जड़े जमीन के भीतर पानी की हर बूद और उपजाऊ मिट्टी के हर कण को बाँधे रखती है। वृक्ष घर के गरिमामय बुजुर्ग जैसे है सबका ध्यान रखते है वे सबका शुभ ही उनका एकमात्र उद्देश्य है इसी कड़ी में एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पौधे धरती का जेवर है पौधों के इस मौसम को एक पवित्र अनुष्ठान बनायें, एक पौधा लगाये। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी उपस्थित रहे।