एकेएस वि.वि. के बी.टेक छठवें सेमेस्टर के छात्रों की सितपुरा सब स्टेशन की विजिट 220 के.बी. सबस्टेशन के विद्युत प्रोडक्शन की ली जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1388
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने 220 के.बी. सबस्टेशन सितपुरा की विजिट की। विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं इंजी. डी.सी. शर्मा के दिशा निर्देशों के तहत छात्रों के समूह ने 220 के.बी. सबस्टेशन की जानकारी एस.पी. शर्मा डी.ई. तथा आर.डी. सिंह द्वारा प्रदान की गई।यहां कार्यरत इंजीनियर्स ने सबस्टेशन की विजिट के दौरान विद्यार्थियों को सिखाया कि कैसे इलेक्ट्रिक को सबस्टेशन में कंट्रोल करके ट्रांसफर किया जाता है। इसी के साथ हाईटेक उपकरणों के विषय में विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने बताया कि इसी के साथ ट्रेनिंग और विजिट के लिये 765 मेगावाट के लालपुर पावरग्रिड कार्पोरेशन लिमि. में विद्यार्थियों को भेजा जायेगा।एकेएस वि.वि. के 15 विद्यार्थियों के समूह के साथ यह ट्रेनिंग कई चरणों में सम्पन्न होगी। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी दिवाकर दुबे, अच्युत पाण्डेय और रवि नागवंशी ने किया।