22-05-2014 एकेएस में मनाया गया विष्व जैव विविधता संरक्षण दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2294
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जैव विविधता संरक्षण से बचेगा विष्व
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में विश्व जैव विविधता दिवस पर विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं माइक्रोबायोलाॅजी विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने जैव विविधता की महत्ता एवं उसके संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि जैव विविधता के रूप में हमारे पास जेनेटिक इको सिस्टम एवं साइंटिफिक जैव विविधता मौजूद हैं, जिससे हम अपने लिये महत्वपूर्ण दवाइयां, खाद्य पदार्थ एवं अन्य जीवन यापन की वस्तुएं प्राप्त करते हैं। इन जैव विविधताओं के संरक्षण का कार्य अब हमारा सबसे बड़ा दायित्व होना चाहिये। इन्होंने बताया कि आज मानव द्वारा की जाने वाली सतत् प्रगति की वजह से समस्त पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है जैसे अत्यधिक कार्बनडाई आॅक्साइड के उत्सर्जन एवं अन्य ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की वजह से वातावरण का तापमान बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण कई तरह की महत्वपूर्ण प्रजातियां खत्म होती जा रही हैं। जंगालों के अत्यधिक दोहन एवं औद्योगिक कार्यों में बढ़ाव की वजह से सम्पूर्ण विश्व को संकट में डाल चुके हैं। अभी तो दूसरी प्रजातियां ही खत्म हो रही हैं पर शीघ्र ही इसका प्रभाव सम्पूर्ण मानव जगत को भी खतरे में डाल देगा। इससे बचने के लिये उन्होंने बताया कि हमें हर कार्य एक सोची समझी रणनीति बना कर करना होगा, जिससे दूसरी प्रजातियों के साथ-साथ हमारा भी संरक्षण हो सके। हमें जैव विविधता के संरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, और अच्छे जीव के रूप कार्य कर सम्पूर्ण विश्व के साथ-साथ सभी जीवों की मदद करनी होगी। इस अवसर पर विभाग के सभी फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एकेएसयू में ‘‘कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ के विशय ‘‘नैट एवं पैट ‘‘पर प्रैक्टिकल्स
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के षैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के चैथे दिन ‘‘ नैट एवं पैट ‘‘पर व्याख्यान दिया गया। गौरतलब है कि पै्रक्टिकल सेषन के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को नाइटर चंडीगढ़ के प्रषिक्षक ने व्याख्यान दिया व महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के षिक्षकों एवं एकेएस विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं कम्प्यूटर साइस विभाग के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। विशय विषेशज्ञों ने नाइटर चंडीगढ के आॅन लाइन पूछे गए प्रतिभागियों के प्रष्नों के आॅनलाइन रिप्लाए भी दिए षुक्रवार को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।