21-08-14 शिक्षा को पाँच वर्ष दीजिए आपकों उन्नत भविष्य उपहार में मिलेगा- चेयरमैन अनंत सोनी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्कूल की दहलीज से काॅलेज कैम्पस की सपनों की दुनिया में कदम रखने की अनुभूति विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित छात्रों के चेहरों पर नुमायां हुयी और इस अनुभूति के साथ शामिल रहे भविष्य के सपने, कुछ बनने के सपने माता-पिता के सपनों को पंख लगाते ख्वाहिशों के बादल और विश्वविद्यालय द्वारा इन्डक्सन कार्यक्रम के दौरान दिये गये प्रेरणास्पद लफ्जों में हकीकत की बानगी इस सब के बीच सम्पन्न हुए एकेएस के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का इन्डक्सन कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए जानकारी भरा प्रेरणास्पद एवं रोचक रहा। विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के आगे का मार्ग प्रशस्त किया। अगले दौर में विद्यार्थियों के अंकाक्षाओं के सवाल व उनके वस्तुनिष्ठ जवाब फैकल्टीज ने दिये। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों और अवधारणा से प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने रूबरू कराया। गौरतलब है कि एकेएस शैक्षणिक विविधता का एक ऐसा स्थान बन चुका है जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास होता है। विश्वविद्यालय का इन्डस्ट्री ओरियेन्टेड पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हेतु विभिन्न कंम्पनियों में इटर्नशिप, व्यक्तित्व विकास हेतु एस.एस.डी. टेªनिंग, प्लेसमेंट विभाग एवं प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य विषय स्प्रिच्युअल स्ट्डीज है। जिसमें विद्यार्थी को गीता, कुरान, बाइबिल में से किसी एक धर्म ग्रन्थ का चयन के आधार पर अध्ययन करवाया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को अध्यात्मिक विकास होता है जो उनके जीवन के लिहाज से काफी अहम है। यहां की विविधता ही है जिसे व्यापक सराहना राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय फलक पर मिल रही हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ऐकेडमिक एक्सीलेंस से विद्यार्थियों को रूबरू कराया गया। इसमें एकेएस को विगत दिनों 27 मई को ‘‘बेस्ट एक्सीलेंस प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवार्ड -2014’’ एवं 19 जुलाई को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के साथ ‘‘एशिया इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेशनल एक्सीलेंस’’ और ‘‘इन्डो नेपाल सद्भावना एवार्ड- 2014’’ रहा।
इसी के साथ विद्यार्थियों को एक्जाम पैटर्न, अटेन्डेन्स के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को अपडेट रखने हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं से भी परिचित कराया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन ने एक सूत्र वाक्य कहा कि ‘‘जीवन के इन विश्वविद्यालयीन वर्षों में लक्ष्य तय करें और एकाग्र होकर तब तक चले जब तक मंजिल न मिल जाए तो जीवन के अगले पड़ावों पर खुशियां आपका दामन भर देगी’’। विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से वाक्यों को जज्ब किया और एक स्वर में कठिन मेहनत करने की शपथ ली। इस मौके पर विभिन्न संकायों के फैकल्टीज के साथ नव प्रवेशी विद्यार्थी उत्साह से लवरेज होकर शामिल हुए। इस मौके पर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई।