21-05-2014 एकेएस यूनिवर्सिटी मे ‘‘वल्र्ड म्यूजियम डे‘‘पर संगोश्ठी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2169
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी न सिर्फ विद्वाथर््िायों मे एकेडमिक उन्नति के प्रति प्रतिबद्व है बल्कि सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों से भी परिचय करवाने की दिषा में कैम्पस में कार्यक्रम आयोजित होते है जिससे विद्वार्थी की सर्वागीण विकाससुनिष्चित होता है इसी पहरप्रेक्ष्यव उद्वेष्य के तहत सभागार में ‘‘वल्र्ड म्यूजियम डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर संगोश्ठी मे चर्चा की गई कि हमारे जीवन के महत्वपूर्ण आयामों में हमारे उन ऐतिहासिक धरोहरों की महती भूमिका है। जो तब प्रासंगिक थे जब अतीत पल-पल आगे बढ रहा था। म्यूजिमय ऐसे महत्व के स्थान है जिससे हमें अतीत के देषकाल, परिस्थिति और वातावरण के बारे में वो जानकारियाॅ नुमाॅयाॅ होती हैं जो हमे इस बात का आभास कराती हैं कि तब और अब में क्या अंतर आया है और हम समय के पहिए पर सवार होकर कितने आगे आ चुके हैं । सभागार में उपस्थित विद्वार्थियों को बताया गया कि ऐतिहासिक विरासतों के मायनें में रीवा का बाघेला म्यूजियम , खजुराहो की मूर्तियाॅ, रामवन मे स्थित रामायण कालीन वस्तुऐं , साॅची के स्तूप के साथ वैष्विक म्यूजियम के बारे में भी संगोश्ठी मे चर्चा की गई। म्यूजिमय से हमें कई ऐसी जानकारियाॅ मिलती हैं जो हमारे जीवन को काफी गहरे प्रभावित करती हैं ।हमारी ग्लोबल सोच भी समृद्व होती है। उनके संरक्षण व रखरखाव के बारे में भी सरकारी व गैरसरकारी प्रयासो की भी जानकारियॅा दी गई।समाजकार्य विभाग की इस संगोश्ठी में राजीव सोनी ने महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्वाथियों को रुबरु करवाया।
एकेएसयू में ‘‘कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ के विशय ‘‘सीसीएनए ‘‘पर प्रैक्टिकल्स
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के षैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन ‘‘ओएसपीएफ ‘‘पर व्याख्यान दिया गया। गौरतलब है कि पै्रक्टिकल सेषन के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को नाइटर चंडीगढ़ के प्रषिक्षक सौरभ कौषल ने व्याख्यान दिया व महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के षिक्षकों एवं एकेएस विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं कम्प्यूटर साइस विभाग के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। विशय विषेशज्ञों ने नाइटर चंडीगढ के आॅन लाइन पूछे गए प्रतिभागियों के प्रष्नों के आॅनलाइन रिप्लाए भी दिए गुरुवार को चैथे दिन ‘‘नैट एवं पैट‘‘पर रोचक जानकारी व प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए जाऐंगे।