मेरा सतना बने 2025 तक सपनों का शहर-कुलाधिपति बी.पी.सोनी,एकेएस वि.वि. सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1250
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं उच्च कोटि के वैज्ञानिक मिसाइल मैन ने एक कल्पना की थी विकसित भारत 2020 की। पूरे यूरोप के देश अमेरिका, रुस, जापान आदि देश विकसित श्रेणी मे आते हैं। भारत,चीन, पाकिस्तान एवं एशिया महाद्वीप के देश विकास शील देशों के श्र्रेणी में हैं।अफ्रीका महाद्वीप के बहुत से देश बहुत पिछड़े है उन्हे अविकसित श्रेणी मे रखा गया है। डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद जब राष्ट्रपति थे उस समय उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी विकसित भारत 2020 और उनकी कल्पना थी कि यदि सरकार चाहे तो चरणबद्ध तरीके से देश को विकसित राष्ट्र बना सकती है। डाॅ. कलाम के अनुसार विकसित राष्ट्र में भारत के प्रत्येक ग्रामों एवं गलियों मे पक्की सड़के होगी ।प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पानी एवं पर्याप्त पानी प्राप्त होगा ।प्रत्येक ग्राम में उच्च कोटि की षालाये होगी जिनमे सभी वर्ग के बच्चे पढ़ेगें ।ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति के पास आय के पर्याप्त साधन होगें । सभी आधुनिक सुविधायें प्रत्येक परिवार में होगी ।खाद्यान का उत्पादन वैज्ञानिक ढंग से पर्याप्त मात्रा में किया जावेगा ।प्रत्येक ग्राम में खेल-कूद का मैदान होगा जिसमे बच्चे खेलेगें ।प्रत्येक ग्राम मे विद्युत लाइन होगी जो 24 घण्टें पर्याप्त बिजली देगी ।प्रत्येक षहर सुव्यवस्थित होगे, प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पानी एवं 24 घण्टें बिजली मिलेगी ।प्रत्येक ग्राम एवं षहर साफ - सुथरा होगा ।प्रत्येक जिले में बड़े उद्योग एवं ग्रामो मे कुटीर उद्योग होगे जहाॅ लोग काम करेंगे ।आने-जाने के लिये पर्याप्त साधन होगे हवाई यात्रा की पर्याप्त सुविधा होगी ।पर्यटन स्थलो को विकसित किया जायेगा । डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद ने कल्पना की थी। मार्ग दर्शन किया था परन्तु किसी सरकार ने उनकी पुस्तक को आधार मानकर कार्य योजना तैयार नही की सन् 2020 का अन्तिम वर्ष है । भारत आज भी विकास शील राष्ट्र रह गया।विकसित राष्ट्र बनाने की योजना तैयार नही की गई।वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अपना है, वे अपने ढंग से देष को विकसित करना चाहते हैं।भारत के प्रधान मंत्री का सबसे बड़ा सपना है।शक्तिशाली भारत बनाना विकास का उनका अपना अर्थ है। मेरा भी स्वप्न है विकसित जिला सतना बनाना विकसित जिला सतना 2025 मेरे स्वप्न को भी जिले के अधिकारी, सांसद, विधायक एवं ग्राम पंचायते, नगर पंचायतंे,नगर निगम साकार कर सकते है चिन्तन मेरा है साकार आप को करना है।विकसित जिला सतना 2025 को साकार करने के लिये सतना शहर, माधवगढ़, अमरपाटन, मैहर, ऊंचेहरा आदि शहरों मे पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिये माधवगढ़ बड़ी पुल के पास टमस नदी को बाधना ।जिले के प्रत्येक नदी को प्रति 2 किलो मीटर मे 20 फुट ऊंचा रपटाकम स्टाप डैम बनाना। इससे पूरे नदी मे बरसात का पानी भर जावेगा जिससे 12 माह पानी मिलेगा ।प्रत्येक ग्राम-षहर मे पर्याप्त मात्रा मे पानी की टंकी बनाना तथा नहर द्वारा प्रत्येक परिवार को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना ।प्रत्येक परिवार के पास रहने के लिये पर्याप्त आवास की सुविधा उपलब्ध कराना । प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ग्राम से खरीदे गये अनाज को सुरक्षित रखने के लिये गोदाम तैयार करना । ग्राम पंचायत से ग्राम का अनाज तभी दूसरे जगह भेजा जावे जब ग्राम की आवश्यकता से अधिक हो ।प्रत्येक स्कूलों मे पर्याप्त जगह हो जिससे प्रत्येक कक्षाये अलग-अलग कमरों में लग सकें ।ग्राम के प्रत्येक पढ़ने लायक बच्चे को षिक्षा अनिवार्य करदी जावे । ग्राम का एक भी बच्चा षिक्षा से वंचित न रहे ।प्रत्येक स्कूलों में पर्याप्त षिक्षक हों ।प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त काम मिलें ऐसी योजना तैयार की जाये । प्रत्येक खेत मे नहरो के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जावें ।सभी किसानों को एक एकड़ जमीन मे फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जावें ।जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जावें ।ग्राम -शहर की नालियों को अन्डर ग्राउण्ड बनाया जावे।खुली नाली से गन्दगी फैलती है।अतः सभी नालियो को अन्डर ग्राउड कर दिया जावें।प्रत्येक ग्राम के पास नदी में पक्के घाट बनाया जावे सतना मे एक बड़ा पार्क बने जहाॅ केवल फूलों का बगीचा हो। योजना कठिन नही है सरकार क्रमषः एक-एक योजना लेकर सन 2025 तक विकसित जिला सतना बना सकती है।भारत के प्रत्येक ग्रामों एवं गलियों मे पक्की सड़के होगी।प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पानी एवं पर्याप्त पानी प्राप्त होगा।प्रत्येक ग्राम में उच्च कोटि की शालाये होगी जिनमे सभी वर्ग के बच्चे पढ़ेगें।ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति के पास आय के पर्याप्त साधन होगें।सभी आधुनिक सुविधायें प्रत्येक परिवार में होगी।खाद्यान का उत्पादन वैज्ञानिक ढंग से पर्याप्त मात्रा में किया जावेगा ।प्रत्येक ग्राम में खेल-कूद का मैदान होगा जिसमे बच्चे खेलेगें ।प्रत्येक ग्राम मे विद्युत लाइन होगी जो 24 घण्टें पर्याप्त बिजली देगी।प्रत्येक षहर सुव्यवस्थित होगे, प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पानी एवं 24 घण्टें बिजली मिलेगी।प्रत्येक ग्राम एवं शहर साफ - सुथरा होगा ।प्रत्येक जिले में बड़े उद्योग एवं ग्रामो मे कुटीर उद्योग होगे जहाॅ लोग काम करेंगे ।आने-जाने के लिये पर्याप्त साधन होगे हवाई यात्रा की पर्याप्त सुविधा होगी ।पर्यटन स्थलो को विकसित किया जायेगा ।डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद ने कल्पना की थी। मार्ग दर्षन किया था परन्तु किसी सरकार ने उनकी पुस्तक को आधार मानकर कार्य योजना तैयार नही की सन् 2020 का अन्तिम वर्श है । भारत आज भी विकास षील राश्ट्र रह गया । विकसित राश्ट्र बनाने की योजना तैयार नही की गई ।वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अपना है, वे अपने ढंग से देश को विकसित करना चाहते हैं।भारत के प्रधान मंत्री का सबसे बड़ा सपना है।शक्तिषाली भारत बनाना विकास का उनका अपना अर्थ है।मेरा भी स्वप्न है विकसित जिला सतना बनाना विकसित जिला सतना 2025 मेरे स्वप्न को भी साकार जिले के अधिकारी, सांसद, विधायक एवं ग्राम पंचायते, नगर पंचायतंे,नगर निगम कर सकते है।चिन्तन मेरा है साकार आप को करना है।विकसित जिला सतना 2025 को साकार करने के लिये सतना शहर, माधवगढ़, अमरपाटन, मैहर, ऊंचेहरा आदि शहरों मे पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिये माधवगढ़ बड़ी पुल के पास टमस नदी को बाधना।जिले की प्रत्येक नदी को प्रति 2 किलो मीटर मे 20 फुट ऊंचा रपटा कम स्टाप डैम बनाना। इससे पूरी नदी मे बरसात का पानी भर जावेगा जिससे 12 माह पानी मिलेगा।प्रत्येक ग्राम-शहर मे पर्याप्त मात्रा मे पानी की टंकी बनाना तथा नहर द्वारा प्रत्येक परिवार को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना।प्रत्येक परिवार के पास रहने के लिये आवास की सुविधा उपलब्ध कराना।प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ग्राम से खरीदे गये अनाज को सुरक्षित रखने के लिये गोदाम तैयार करना।ग्राम पंचायत से ग्राम का अनाज तभी दूसरी जगह भेजा जावे जब ग्राम की आवश्यकता से अधिक हो ।प्रत्येक स्कूलों मे पर्याप्त जगह हो जिससे प्रत्येक कक्षाये अलग-अलग कमरों में लग सकें ।ग्राम के प्रत्येक पढ़ने लायक बच्चे को शिक्षा अनिवार्य कर दी जावे।ग्राम का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हों ।ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त काम मिलें ऐसी योजना तैयार की जाये । खेत मे नहरो के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जावें । सभी किसानों को एक एकड़ जमीन मे फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जावें।जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जावें ग्राम-शहर की नालियों को अन्डर ग्राउण्ड बनाया जावे।खुली नाली से गन्दगी फैलती है अतः सभी नालियो को अन्डर ग्राउड कर दिया जावें ग्राम के पास नदी में पक्के घाट बनाया जावे । सतना मे एक बड़ा पार्क बने जहाॅ केवल फूलों का बगीचा हो। योजना कठिन नही है सरकार क्रमशः एक -एक योजना लेकर सन 2025 तक विकसित जिला सतना बना सकती है ।
बी. पी. सोनी, कुलाधिपति, एकेएस वि. वि. सतना म. प्र.