एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग से संदीप कुमार कों पीएचडी एवार्ड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 231
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग से संदीप कुमार कों पीएचडी एवार्ड
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी के सुयोग्य मार्गदर्शन में संदीप कुमार कों पीएचडी एवार्ड हुई है उनका विषय सिलेकिटंग नाॅन कैटलिक रिडक्शन टेक्नाॅलाॅजी फाॅर नाइट्रोजन आक्साइड एमिशन कंट्रोल इन हाइडेलबर्ग सीमेंट इन इंडिया लिमिटेड,नरसिंहगढ,दमोह एन्ड इट्स इनवायर्नमेंटल इफेक्ट पर अपना शेध कार्य पूर्ण लगन,निष्ठा और समर्पण से पूर्ण किया है।इस शेाध के माध्यम से उन्होंने सीमेंन्ट प्लांट से निकलने वाली गैसीय प्रदूषक नाइट्रोजन आक्साइड और अमोनिया से होने वाली हानियों जैसे श्वांस की समस्या,एसिड रेन,कृषि को हो रहे नुकसान के विषय में विस्तार से बताया है। जिससे सभी वर्गो को इस बारे मे जानकारी हो सके। उनकी उपलब्धि पर गाइड डाॅ.महेन्द्र तिवारी,प्रो.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.हर्षवर्धन एवं समस्त फैकल्टीज इन्वायर्नमेंट ने हर्ष व्यक्त किया है।