चन्दन सिंह और कृष्ण मिश्रा ने संघटनात्मक व्यव्हार विषय पर लिखी पुस्तक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 296
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
चन्दन सिंह और कृष्ण मिश्रा ने संघटनात्मक व्यव्हार विषय पर लिखी पुस्तक
एकेएस विश्विद्यालय में प्रभंधन संकाय के दो सहायक प्राध्यापक चन्दन सिंह और कृष्ण मिश्रा ने संघटनात्मक व्यव्हार विषय पर पुस्तक लिखी। पुस्तक का नाम ष् इंडिविजुअल एंड ओर्गनाइजेशनल बेहेवियरष् है। प्रबंधन के हिसाब से यह पुस्तक काफी अहम् है। इस पुस्तक में प्रबंधन के छात्रों को कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं जैसे संगठन अवधारणा और प्रक्रियाए उनकी परिभाषायेंए प्रकृति वा विशेषतआऐं महत्व ए वर्गीकरणए औपचारिक संगठन विशेषताएंए गुणए दोषए अनौपचारिक संगठन के अन्तरए पारस्पारिक संबंधए एक आदर्श संगठन की विशेषताएंए संगठन के सिद्धांतए ख़राब संगठन के दुष्प्रभाव संगठन के तत्वए संरचनात्मक प्रकायत्मिक द्रिष्टिकोंड अथवा संगठन का शास्त्रीय सिद्धांतए सामाजिक मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोड अथवा नव .प्रतिष्ठित विचारधारा अथवा मानववादी दृष्टिकोड़ नौकरशाही विचारधारा का सिद्धांत ए व्यवहारबादी विचारधारा ए क्रीड़ा सिद्धांतए विनिश्चय सिद्धांत ए सूचना सिद्धांतए समूह सिद्ध्नात ए संचार.साधन सिद्धांत प्राणी विज्ञान विचारधारा ए नेतृत्व आवश्यकताएं ए आवश्यक गुण ए भावी नेताओं का विकास ए नेतृतव की बाधाएं ए व्यवहारात्मक सिद्धांत इसका उल्लेख इन्होने अपनी पुस्तक में किया है। इस उपलब्धि पर प्रोण् चांसलर अनंत कुमार सोनीए डॉ वीण् श्रीवास्तवए डॉ आरण्एसण् त्रिपाठीए एवं विभाध्यक्ष डॉ कौशिक मुख़र्जी तथा उनके विभाग के समस्त साथियों ने बधाई दी।