एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिप्लोमा छात्र चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 299
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिप्लोमा छात्र चयनित
जिंदल साॅ लिमिटेड,गुजरात में बतौर डिप्लोमा इंजी.करेंगे कार्य
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस प्लेसमेंट का क्रम निरंतरता के साथ जारी है यह सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत हो रहा है वि.वि. के सभी छात्र रोजगारोन्मुखी इसलिए बन पा रहे हैं क्योकि वि.वि. में व्यापक सही ज्ञान का दृष्टिकोंण, स्टूडेन्ट कौशल हेतु इंडस्ट्री विजिट, गेस्ट लेक्चर,सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में इन्कैल्केट करने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा के साथ ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है जहाॅ छात्र अपनी विशिष्ट स्किल्स को उद्यमिता के साथ भी जोडें। छात्र रोजगार क्षमता वाले बने, जिंदल साॅ लिमिटेड में कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो10 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिप्लोमा छात्र चयनित हुए हैं जिसमें महेश प्रताप कुशवाहा, रितिक सिंह, सूजल मिश्रा, आकाश सिंह, शीवेन्द्र त्रिपाठी, नीरज साहू, यश कार्तिक, आफताब खान, दुर्गेश सिंह, संजय कुशवाहा शामिल है। इन छात्रों को इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिप्लोमा विभाग में उत्कृष्ट नाॅलेज, प्रौद्योगिकी मे सिद्वहस्तता, सिलेबस के नवाचार और उद्यमिता का लाभ मिला है। आपको बता दें कि लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। चयनित छात्रों का चयन दो लख चालीस हजार पर एनम के साथ फूडिंग,लाॅजिंग और अन्य एलाउंसेस पर गुजरात रीजन के लिए किया गया है। इनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ है। सभी दस चयनित छात्रों को भविष्य में शानदार कार्यअवसर और प्रमोशन के अवसर मिलेंगें। वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी 10 छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने गुरुजनों और माॅ पिता के प्रति आभार व्यक्त किया है।