एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का जायसवाल नीको इंडस्ट्रीज के चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 289
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का जायसवाल नीको इंडस्ट्रीज के चयन
बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल एवं अन्य पदों पर चयन ,भविष्य सुनहरा
सतना। जायसवाल नीको इंडस्ट्रीज रायपुर ने एकेएस वि.वि. में अपने स्टील प्लांट के लिए योग्य प्रोफेशनल्स चुने ,कंपनी 1996 में स्थापित होकर अब अपने कैप्टिव पावर प्लांटस जिसकी कैपासिटी 60 एमडव्ल्यू है के साथ आयरन मेंकिंग में विकासशील नाम है। इसके पूर्व एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस प्लेसमेंट अनवरत जारी है यह सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत हो रहा है वि.वि. के सभी छात्र रोजगारोन्मुखी बन रहे हैं कारण सही ज्ञान दृष्टिकोंण, कौशल, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में इन्कैल्केट किया जाता है वहीं ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है जहाॅ उद्यमिता का भी विकास हो। कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो जायसवाल नीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड,रायपुर में एकेएस वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल से प्रिंस पाण्डेय बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी, बी.टेक मैकेनिकल के रुपेश मिश्रा और अमर सिंह बतौर जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी तथा शिवप्रसाद गुप्ता का डिप्लोमा,इलेक्ट्रिकल का चयन डिप्लोमा, एप्रेंटिस पद के लिए किया गया है। अपने चयन से स्टूडेन्टस प्रसंन्न है। लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। जायसवाल नीको में चयनित छात्रों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति के साथ भविष्य में शानदार कार्यअवसर और प्रमोशन के अवसर मुहैया होगें सैलरी के साथ उन्हें आवास और अन्य कन्वेन्स भी निःशुल्क प्रदान किए जाऐंगें।स्टूडेन्टस 4 जुलाइ्र को कंपनी में ज्वायनिंग देंगें।वि.वि.. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।