एकेएस वि.वि. के छात्र अल्ट्राटेक में बने क्वालिटी कंट्रोल ट्रेनी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 300
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के छात्र अल्ट्राटेक में बने क्वालिटी कंट्रोल ट्रेनी
क्वालिटी डिपार्टमेंट में देंगें अपनी सेवाऐं -मिलेगें प्रमोशन के अवसर
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभी विभागों में कैम्पस प्लेसमेंट का क्रम बदस्तूर जारी है यह सभी संकायों में शैक्षणिक गुणवत्ता की बदौलत हो रहा है वि.वि. के सभी छात्र रोजगारोन्मुखी बन रहे हैं कारण वि.वि. में सही ज्ञान दृष्टिकोंण, कौशल, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्टूडेन्टस में इन्कैल्केट किया जाता है वहीं ऐसी संस्कृति को बढावा दिया जाता है जहाॅ उद्यमिता का भी विकास हो और छात्र रोजगारक्षमता वाले बने, कैम्पस सेलेक्शन की बात करें तो बेसिक साइंस विभाग के छात्रों को उत्कृष्ट नाॅलेज, प्रौद्योगिकी मे सिद्वहस्तता, सिलेबस के नवाचार और उद्यमिता का लाभ मिल रहा है, वि.वि के बेसिक साइंस विभाग के तीन छात्रों का मैहर के अल्ट्राटेक सीमेंट मे चयन हुआ है। उन्हें क्वालिटी विभाग मेें बतौर क्वालिटी कंट्रोंल ट्रेनी कार्य करना होगा। अपने चयन से श्रुति शर्मा, मुस्कान चैरसिया और उमंग पाण्डेय सभी बीएससी कैमेस्ट्री प्रसन्न है। लगातार चल रहे कैम्पस के कार्यक्रम मे सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं लाभान्विचत हो रहे हैं। चयनित छात्रों का चयन बतौर साढे तीन लाख सालाना व अन्य रिम्युनरेशन के साथ मैहर म.प्र. रीजन के लिए किया गया है। चयनित छात्रों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति के साथ भविष्य में शानदार कार्यअवसर और प्रमोशन के अवसर मुहैया होगें। वि.वि.. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान, डीन प्रा.े.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.दिनेश मिश्रा एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने तीनों छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।