ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 294
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ
सतना . ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य १ अप्रैल को ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ जो अब विद्यार्थियों को उद्यमिता की सीख एवं नवीन आइडियाज पे आगे कार्य करने के लिए सीड फंडिंग एवं प्रोत्साहन प्रदान करेगा। ऐ के एस विश्वविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों को उत्तीर्ण एवं कौशल युक्त बनाने पर ज़ोर देता आरहा है। इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए मुख्य अतिथि भुपेन्द्रदेव परमार एवं सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सभी सदस्य दीपेंद्र सिंह राजपूत . इ .गवर्नेंस मैनेजर स्मार्ट सिटी सतनाए अमरदीप दुगल . कंपनी सेक्रेटरीए स्मार्ट सिटी सतनाए नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीडए सतना इन्क्यूबेशन सेंटरए अखिलेन्द्र रायए स्टार्टअप मेंटरए मिसेस रागिनी त्रिपाठी पि आर मैनेजर एंड स्टार्टअप कंसलटेंट स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टरए श्री उत्तम द्विवेदी . प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटीए सतना मौजूद रहे एवं विश्वविद्यालय की और से प्रो चांसलर अनंत सोनी जीए रजिस्ट्रार एवं प्रो वाईस चांसलर आर एस त्रिपाठीए ए ड। हर्षवर्धनए डॉ आर ऍन त्रिपाठी ड। कमलेश चौरेए सी इ ओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर;ऐ के एसए एम एस एम इ बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेण्टरद्ध ने विद्यार्थियों को उद्यमिता एवं इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए प्रेरित किया इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए भुपेन्द्रदेव परमार ने अपने व्याख्यान में नयी शिक्षा निति और एन्त्रेप्रेंयूर्शिप की महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया एवं ऍम ओ यू पर हस्ताक्षर किये। इस प्रोग्राम में सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सदस्य श्री नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीड ने अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की और विद्यार्थोयों को आगामी होने वाले हैकथॉन प्रोग्राम की विशेषता एवं महत्व को समझाया