एकेएस वि.वि. में मध्यप्रदेश.लोक सेवा आयोग साक्षात्कार की विशेष तैयारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 296
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में मध्यप्रदेश.लोक सेवा आयोग साक्षात्कार की विशेष तैयारी
चरणबद्व तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें-तन्वी हुडडा, आईएएस
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के साक्षात्कार की तैयारियाॅ चल रही हैं। इसी कडी में सुश्री तन्वी हुड्डा, आईएएस, नगर निगम आयुक्त ने एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करीब 10 छात्रों से सफलता के सूत्र साझा किए उन्हें अपने बीच पाकर प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना न रहा। सुश्री हुडडा ने कहा कि चरणबद्व तैयारी में विषयवार तैयारी करें। इस दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें ,पूर्व के 10 वर्षेा के पेपर हल कर लें तो बडी मदद मिलती है। उन्होंने सहज भाव से बातचीत करते हुए कहा कि एमपीपीएससी एग्जाम ऐसा एग्जाम होता है जिसको लेकर कई तरह के फीयर होते हैं। हाउ टू क्रेक इंटरव्यू शेसन के दौरान उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को करेंट अफेयर्स को लगातार फालो करते रहना चाहिए, शीशे के सामने सवालों के जवाब देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए, अगर संभव हो तो प्रैक्टिस के दौरान प्रश्नों के उत्तर देते समय रिकार्डिंग कर लें, अपनी नाॅलेज बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि एमपीपीएससी इंटरव्यू की तैयारी की प्रतीक्षा न करें और अपनी पर्सनाॅलिटी को डेव्हलप करने पर ध्यान दें,एमपीपीएससी इंटरव्यू के दौरान अपने व्यक्तिगत विवरण और शौक आदि के संबंध मंे सही उत्तर दें, घबराएं नहीं, अपने आप पर विश्वास रखें, इंटरव्यू पर फोकस्ड रहें, तनाव दूर करने के लिये खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं, इसी तरह कभी भी रिलैक्स्ड मोड में न रहें, अखबार पढ़ना न छोडे,इंटरनेट के टच में रहें।आपसे कई सवाल जवाब किए जाते हैं।अपनी छवि का ध्यान रखते हुए वास्तविक बने रहें, ज्यादा से ज्यादा माॅक इंटरव्यू में कठिन सवालों के जवाब से गुजरें, मुश्किल और सरल सवालों के लिये तैयार रहें। आप कभी यह न मानें कि जितने प्रश्नों के जवाब देंगे उसी अनुपात में हमें अंक मिलेंगे, यह एक मिथ है, सभी सवालों के जवाब देने के बावजूद 25 से 30 प्रतिशत अंक ही मिल पाते हैं। वहीं कुछ कैंडिडेट्स 10 से अधिक प्रश्नों में साॅरी बोलने के बावजूद 65 से 70 फीसदी अंक हासिल करते हैं। क्योंकि सही जवाब के अलावा मूल्यांकन में ड्रेसिंग सेंस, भाषा शैली, बाॅडी लैंग्वेज और जीवन व विभिन्न समसामायिक मुद्दों के प्रति नजरिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिये हमेशा सरल रहें और सकारात्मक रहें।उन्होंने वि.वि. के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंशा की । वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने भी छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए साक्षत्कार के संबंध में अपने विचार प्रदान किए व परीक्षा में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। कक्ष में म.प्र. लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर एक्सटेंशन डाॅ.विपिन व्योहार मौजूद रहे जिनके मार्गदर्शन मे विन्ध्य क्षेत्र के लगभग 10 छात्र नियमित रुप से साक्षात्कार प्रशिक्षण में लाभान्वित हो रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। प्रतिभागियो की राय है कि जिस तरह इंटरव्यू पैनल के सामने हम अपनी ओपीनियन दे सकते हैं व सवालों के कैसे जवाब देना है, इंटरव्यू के दौरान क्या करना है और क्या नही करना है जैसी तैयारियाॅ हमें आज माननीय कमिश्नर महोदय से मिलीं वह काफी प्रेरणादायक है। इंटरव्यू सेशन के दैारान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि कमिश्नर तन्वी हुडडा और उनकी मानवीय संवेदना,परोपकार की भावना से हम सब वाकिफ हैं उन्होंने अपने व्यस्त समय से इन प्रतिभागियों को सीख दी,सभी प्रतिभागियों को सफलता के लिए शुभकामना दी है। प्रतिभागियों ने वि.वि. का आभार जताया।