एकेएस वि.वि. की इले.विभागाध्यक्ष का पेपर प्रजेन्टेशन
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 634
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
![]()
एकेएस वि.वि. की इले.विभागाध्यक्ष का पेपर प्रजेन्टेशन 
इंटरनेशनल जर्नल आफ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी में मिला स्थान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला और इंजी.विजय कुमार मिश्रा का पेपर इंटरनेशनल जर्नल आफ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी एण्ड एक्सप्लोरिंग इंजीनियरिंग में पब्लिश हुआ है उनका पेपर बोर्ड आफ व्लू आईज इंटेलीजेंस इंजीनियरिंग एण्ड साइंस पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित हुआ है। पेपर का आईआईएसएन नं. 2278-3075 है। एकेएस इले. विभागाध्यक्ष रमा और फैकल्टी इंजी विजय के पेपर का विषय एअर गैप इसेन्ट्रिकली एनालिसिस इन इंडक्शन मोटर यूजिंग डिसीजन ट्री एल्गोरिदम है पेपर वाल्यूम 11,इश्यू 3,जैनुअरी 2022 पेज नं.85-88 में प्रकाशन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, ने इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष के विषय और तर्को की सराहना की हे।