एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में पाक कला प्रतियोगिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 332
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में पाक कला प्रतियोगिता
नेहा अव्वल, आशीष द्वितीय और त्तीय स्थान पर रहीं मोनिका
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग द्वारा डीएलएड और बीएड के 60 से ज्यादा विद्यार्थियों के बीच पाक कला प्रिितयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढचढ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। आयोजन में स्वाद और लजीज व्यंजनों की महक से पूरा शिक्षा विभाग का परिसर जहाॅ भी था जो खिंचा चला आया की तर्ज पर सफलता पूर्वक चला। पाक कला प्रतियोगिता में एक से एक व्यंजनों की श्रंखला कटोरी चाट, अलसी के लडडू, पिज्जा ,बर्गर, पेंडा, बर्फी, नमकीन, दही बडे, छोले भटूरे, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, खीर और मुगौडी ने जायके की नई तस्वीर खींची कार्यक्रम की लज्जत भांपने के लिए विशेष रुप से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी इंजी. आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, इंजी. अजीत सराठे ट्रेनिंग और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा.आर.एस.मिश्रा,डाॅ. बी.डी.पटेल, कल्पना मिश्रा, डाॅ.सानंद कुमार, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह, नरेन्द्र कुमार, आमिर हसीब,सीमा द्विवेदी एवं नीरज सिंह उपस्थित रहे। पाक कला प्रतियोंगिता के विजेताओं में नेहा पाण्डेय, अव्वल, आशीष द्वितीय और त्तीय स्थान पर मोनिका सिंह रहीं जबकि सांत्वना पुरस्कार सुष्मिता सिंह को मिला। कार्यक्रम की प्रभारी पूर्णिमा सिंह रहीं उन्हें कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने बधाई दी र्है।