महेंद्र कुमार तिवारी को पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी ;डॉक्टरद्ध की उपाधि प्रदान की गई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 305
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
महेंद्र कुमार तिवारी को पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी ;डॉक्टरद्ध की उपाधि प्रदान की गई
ए के एस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र महेंद्र कुमार तिवारी को पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गईस महेंद्र तिवारी ने अपने पीएचडी शोध विषय हाइड्रोबायोलॉजी कल स्टडीज ऑफ बाणसागर डैम मध्य प्रदेश इंडिया पर कार्य करते हुए सोन नदी एवं डैम के पानी का फिजको केमिकल स्टडीजए वाटर क्वालिटी इंडेक्सए बायोइंडिकेटरए फाइटो एवं जू प्लांकाटन में काम किया । यह शोध कार्य उन्होंने पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय में यह पहली पीएचडी प्रदान की गई है। शोधार्थी महेंद्र तिवारी
की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलरए कुलपतिएप्रतिकुलपतिए डीनए डायरेक्टरए डॉजी पी रिछारियाए डॉ कमलेश चौरे तथा अन्य पदाधिकारियों सहित शिक्षक डॉ आर एल सिकरवारए विद्यार्थियों मित्रो एवं परिवार के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है