एकेएस वि.वि.सतना और टाइम्स लर्निग के मध्य एमओयू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 275
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.सतना और टाइम्स लर्निग के मध्य एमओयू
एमबीए ई-कामर्स और रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस होगें मुख्य आकर्षण
सतना। एकेडमिक एक्सीलेंस के चिरपरिचित केन्द्र एकेएस वि.वि. सतना और बेनेट कोलमैन प्रा.लिमि. के सिस्टर्ली कंसर्न टाइम्स प्रोफेशनल लर्निग के बीच द्विपक्षीय एकेडमिक मुददों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके आधार पर दोनो संस्थान एमबीए ई-कामर्स और रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस संचालित करेगें जिसमें वर्चुअल और हाइब्रिड मोउ पर कक्षाऐं संचालित होगीं। एमओयू के दौरान एकेएस वि.वि.सतना का प्रतिनिधित्व वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने टाइम्स प्रोफेशनल लर्निंग की तरफ से मि. परीक्षित मारकन्डेय, सीईओ, एम्प्लायबिकलटी कार्यक्रम, मि. आदित्य राजदान, हेड सेल्स, आनलाइन, एम्प्लायबिलिटी प्रोग्राम, मि.सुरजीज सिंह, डिप्यूटी जनरल मैनेजर और कृष्णन सिंह, रिजनल हेड, हायर एज्यूकेशन शामिल रहे। इस मेमेारेण्डम आफ अंडरस्टैंन्डिंग पर जानकारी शेयर करते हुए मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ने बताया कि इसके तहत आन द जाॅब ट्रेनिंग स्टूडेन्टस को प्रदान की जाएगी। दोनो संस्थान एकेडमिक एक्सचेंज, हायर एण्ड वोकशनल एज्यूकेशन, रिसर्च, फैकल्टी-स्टूडेन्ट और इंडस्ट्रियल रिप्रेजेन्टेशन, प्रोफेशनल नेटवर्क और डेव्हलपमेंट के साथ, कोर्स में शामिल स्टूडेन्टस के कॅरियर सॅवारने की दिशा में अहम कार्य करेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना और देश-विदेश के अन्य संस्थानों के बीच अब तक कई एमओयू हुए हैं जो इनोवेटिव विकास की नई इबारत लिख रहे हैं और विभिन्न संकाय के स्टूडेन्टस को नई तकनीक और विषयवार योग्यताओं में दक्षता के साथ कॅरियर निर्माण में भी सहायता प्रदान कर रहे हैं। एमओयू होने पर एकेएस वि.वि. एवं टाइम्स लर्निग संस्थान के प्रतिनिधियों ने इसे भविष्योन्मुखी करार दिया है। उल्लेखनीय है कि डाॅ.मुखर्जी को एमओयू कोआॅर्डिनेटर फाॅर होल यूनिट एकेएस वि.वि. बनाया गया है वह सभी विभागों के टाइम्स प्रोफेशनल लर्निग एमओयू में अहम रोल अदा करेगें। वि.वि. परिवार ने एमबीए विभाग को अग्रिम शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं।