एकेएस वि.वि.के छात्र भूपेन्द्र कुरोची का एसएसबी में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 294
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के छात्र भूपेन्द्र कुरोची का एसएसबी में चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बेसिक साइंस के 2019 पास आउट बैच के छात्र भूपेन्द्र कुरोची को केन्द्र सरकार की एसएसबी परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है उनके साथ अध्ययन करने वाले छात्रों का कहना है कि सेना में जाकर देशहित मे कार्य करने के प्रति भूपेन्द्र पहले से ही प्रतिबद्व थे, वह खेलों में खूब रुचि लेते थे और कक्षाओं के बाद वह नियमित रुप से मैदान से जुडे रहते थे। वह फिजिक्स, कैमेस्ट्री ओर मैथ्स के होनहार स्टूडेन्ट थे, एसएसबी में चयन पर उनके परिजनों और दोस्तों ने उन्हे बधाई दी है वि.वि. परिवार के बेसिक साइंस के डीन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल, डाॅ.दिनेश मिश्रा ने उन्हें नूतन वर्ष में अधिकतम उन्नति करने का आशीर्वचन दिया है।