एकेएस वि.वि.के माइनिंग विभाग द्वारा हिंडाल्कों में ट्रेनिंग कार्यक्रम-विभिन्न पहलुओं पर ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 280
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के माइनिंग विभाग द्वारा हिंडाल्कों में ट्रेनिंग कार्यक्रम-विभिन्न पहलुओं पर ट्रेनिंग
एडवांस ड्रिलिंग,ब्लास्टिंग,स्लोप स्टैबिलिटी और बाइब्रेशन एनालिसिस पर ट्रेंनिंग
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया है कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के द्वारा हिंडाल्को, छत्तीसगढ के माइंस इंजीनियर्स एवं अधिकारियों हेतु ट्रनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहाॅ पर एडवांस ड्रिलिंग,ब्लास्टिंग,स्लोप स्टैबिलिटी और बाइब्रेशन एनालिसिस पर ट्रेंनिंग दी गई।गौरतलब है कि हिंडाल्कों,छत्त्सगढ बाक्साइड और कोल माइंस में इंजीनियर्स की टेक्निकल स्किल को बढाने,माइंस सेफ्टी पर्यावरण सुरक्षा हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग द्वारा इन सभी कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दो दिवसीय एक विशेष टेªेनिंग कार्यक्रम नियत किया है। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट, रिडयूसिंग कार्बन फुटप्रिंट, सेफ्टी मैनेजमेंट ,आईटी इंटरवेन्सन ओर पर्यावरण सुरक्षा शामिल है। प्रो.प्रधान के मार्गदर्शन में माइंस डिवीजन ने टेªनिंग और नई रणनीति के साथ कुल 25 मैनेजर्स और इंजीनियर्स को शामिल किया गया है टेªेनिंग में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान मैनेजर्स का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। अभी तक हुए ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रोडक्सन में रिकार्ड बढोत्तरी भी हुई है। माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में मैनपावर लगातार बढाया जा रहा है और लेटेस्ट टेक्नालाॅजी भी शामिल की जा रही है जिसके संचालन के लिए योग्य इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से तैयार किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की माइनिंग कंपनियों में ट्रेंिनग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिले है। एकेएस वि.वि. के माइनिंग फैकल्टी प्रो. अनिल मित्तल,विभागाध्यक्ष माइनिंग प्रो.बी.के.मिश्रा लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हिंडाल्को माइंस डिवीजन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट प्रतीक कुमार,जीएम विजय चैहान उपस्थित रहे। दोनो अधिकारियों ने टेªनिंग की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. के कार्यो की सराहना की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के उन्नत शैक्षणिक विजन का प्रो.जी.के.प्रधान ने जिक्र करते हुए वि.वि. की माइनिंग और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंखांकित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनों का आभार दोनो संस्थानों ने व्यक्त किया।