एकेएस विश्वविद्यालय एसतना के कला विभाग के विद्यार्थियों का कालिंजर किला एबाँदा; उण्प्र ण्द्धका शैक्षणिक भ्रमण ।
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 331
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय एसतना के कला विभाग के विद्यार्थियों का कालिंजर किला एबाँदा; उण्प्र ण्द्धका शैक्षणिक भ्रमण ।
एकेएस विश्विविद्यालय एसतना के कला विभाग के ठ। कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लगभग 50 छात्र .छात्राओं के दल को विभाग के विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग एवं अन्य प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में 17 दिसंबर 2022 को शैक्षणिक भ्रमण हेतु ऐतिहासिक महत्व के कालिंजर किला एजिला बाँदा ;उण्प्रण्द्धले जाया गया। विंध्याचल की पहाड़ियों में स्थित कालिंजर का किला चंदेल शासको द्वारा बनवाया गया था ।अपनी विशाल प्राचीर एवं अवस्थिति के कारण लंबे समय तक अजेय बना रहा एवं बाबर एवं हुमायूँ जैसे शासक भी इसे जीतने में असफल रहे ।शेरशाह सूरी की मृत्यु भी इसी किले में तोप के बारूद में विस्फोट के कारण हुई थी।अकबर के द्वारा प्रथम जीत के पश्चात अकबर ने इसे बीरबल को दे दिया । बीरबल के बाद यहां पर कुछ समय बुन्देल शासक छत्रसाल का भी शासन रहा । भ्रमण के दौरान कला विभाग में राजनीति विज्ञान पढ़ाने वाले एवं वास्तुविद राजीव बैरागी द्वारा छात्र छात्राओं को इस किले की वास्तु संरचना एवम इसके महत्व के विषय मे बताया गया कि राजा के महल के उत्तर दिशा में स्थित पानी का स्त्रोत साम्राज्य को उन्नति एवं स्थायित्व प्रदान करता है वही विभाग में इतिहास पढ़ाने वाले गौरव सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को किले के इतिहास एवं महत्व के विषय मे विस्तार से बताया गया ।इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग के साथ राजीव बैरागी एप्राची सिंह एडॉ ण् पुष्पा सोनी एपूर्णिमा सिंह एगौरव सिंह एवं अश्विनी कुमार ओमरे उपस्थित थे ।इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु चैयरमैन इंजी ण् अनंत कुमार सोनी एप्रो कुलपति प्रो ण्आर एस त्रिपाठी एप्रशासनिक अधिकारी ब्रजेन्द्र सोनी एडीन समाज विज्ञान संकाय डॉण् हर्षवर्धन श्रीवास्तव एविभागाध्यक्ष मिर्ज़ा समीउल्ला बेग एवं विभाग के शैक्षणिक स्टाफ का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ एवम प्रसन्नता व्यक्त की ।