एकेएसयू के बेसिक साइंस फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र का अतिथि व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 723
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
![]()
एकेएसयू के बेसिक साइंस फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र का अतिथि व्याख्यान 
 सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से संवाद
 सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ बेसिक साइंस विभाग के कैमेस्ट्री फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र यादव ने महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ से संबद्व सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से आर्गेनिक कम्पाउंड के गुणधर्मो पर संवाद किया उनके व्याख्यान का विषय आइडेन्टीफिकेशन आफ आर्गेनिक कम्पाउंड बाय स्प्क्ट्रल टेक्नीक रहा उन्होने बताया कि मूलतः विकिरण एवं पदार्थ के बीच अंतरक्रिया के अध्ययन को स्पेक्ट्रमिकी कहा जाता है वस्तुतः इस संदर्भ में दृष्य प्रकाश का किसी प्रिज्म से गुजरने पर अलग अलग आवृत्तियों का अलग अलग रास्ते पर जाना ही स्पेक्ट्रोस्कोपी कहलाता है। गेस्ट लेक्चर के बाद उन्होंने विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल जानकारी भी दी उनकी जिज्ञासा सुलझाई और उन्हें तर्कसम्मत ढंग से आर्गेनिक कंपाउंड की पहचान, स्पेक्ट्रल तकनीक की कार्यविधि और उसके अनुप्रयोगों से परिचित कराया।