एकेएस वि.वि. के साथ शीकंज का मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैण्डिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 285
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के साथ शीकंज का मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैण्डिंग
आर डाॅट वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड का इनीशिएटिव-वर्कशाॅप में ज्ञानचर्चा
सतना। म.प्र.के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग और शीकुंज के बीच हुए मेमोरेण्डम आफ अंडस्टैडिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और शीकुंज के फाउंडर और डायरेक्टर राहुल भारद्वाज ने हस्ताक्षरित किए। वि.वि. के सभागार में अगली कडी में एमबीए और बीबीए के सौ से ज्यादा स्टूडेन्टस के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडस्ट्री इंन्स्टीट्यूशन कौलैबोरेशन के तहत ट्रेनिंग कार्यक्रम में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों का आनलाइन माॅक टेस्ट आयोजित कराया गया जिसमें विशेषतः गल्र्स की सक्षम सहभागिता रही। 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए स्टूडेन्टस को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। अगली कडी में सौरव गुप्ता,चीफ टेक्निकल आफीसर, शीकुंज ने माइक्रोसाॅफ्ट एज्यूर ओरिएन्टेशन कम्प्यूटर और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए वर्कशाॅप में जानकारी दी और एचआर और मार्केटिंग एक्सपर्ट अनुराग सिंह ने अपने सक्षम ज्ञान से स्टूडेन्टस कासे फील्ड की बारीकियाॅ समझाई। मेमोरेंण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ..हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ के मार्गदर्शन और सुभद्रा शॅा तथा लोकेन्द्र गौर के कोआर्डिनेशन में संपन्न हुआ।