एकेएसयू के बी.टेक.कम्प्यूटर संकाय में नवप्रवेशी परिचय कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 287
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएसयू के बी.टेक.कम्प्यूटर संकाय में नवप्रवेशी परिचय कार्यक्रम
डिजायनिंग, इंप्लीमेंटेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग और मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी
सतना। म. प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में बी.टेक. सीएस के सीएसई पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा, बीसीए, आनर्स, बीएससी, आईटी, डीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, बीएससी, सीएस, आनर्स, बी.टेक. सीएसई, डिप्लोमा इन सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक, एमसीए और एमटेक, सीएसई के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए. बाऊ ने अपनी शैली में कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेन्टस को एकेएस वि.वि. कम्प्यूटर साइंस विभाग के बारे मे बताया कि कम्प्यूटर बैंक, कार्यालय, शिक्षण संस्थान आदि में बहुउपयोगी है हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के साथ उन्होंने इनफार्मेशन सिस्टम की डिजायनिंग, इंप्लीमेंटेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग और मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी शेयर की। कम्प्यूटर विभाग के अन्य शिक्षकों ने विभाग के प्लेसमेंट, कक्षाओं, वि.वि. की विशेषताओं, परीक्षा के संचालन, पठन पाठन, उद्योग की माॅग के आधार पर चल रहे पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए लग रही कक्षाओं, कई शैक्षणिक संस्थानों से एमओयू, बैक पेपर परीक्षा, वाहन सुविधा और स्काॅलरशिप इत्यादि विषयों पर सभी जानकारी प्रदान की। स्टूडेन्टस को लायब्रेरी कार्ड, बुक्स और उनके आई कार्ड सं संबंधित सभी जानकारियाॅ प्रदान की गई। इस मौके पर वि.वि. के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फील्ड आप जैसे छात्रों के आने से और प्रखर होगा आप सब मनोयोग से पढें और बढें। कम्प्यूटर प्रैक्टिकल फील्ड है इसमें आप खूब मन लगाऐं और नाम कमाऐं। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी स्टूडेन्टस के साथ उनके परिजन और वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।