एकेएसयू और रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के बीच एमओयू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 270
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएसयू और रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के बीच एमओयू
सतना। म.प्र.के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना और 1956 में स्थापित शासकीय वि.वि. रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के बीच कई अहम एकेडमिक बिंदुओं पर आपसी सहमति के आधार पर एमओयू किया गया है इस एकेडमिक एग्रीमेंट में दोनो पक्ष साइनिंग के लिए उपस्थित हुए जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और रानी दुर्गावती वि. वि. जबलपुर की ओर से कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने एमओयू पर साइन किए मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के प्रमुख बिंदुओं में अनुभवों के आधार पर ग्रेजुएट,अंडरग्रेजुएट और रिसर्च में एडवांसमेंट आफ नाॅलेज, इनफार्मेशन और रिसर्च, टीचिंग लर्निग मैटेरियल, शार्ट टर्म एज्यूकेशनल प्रोग्राम्स, ज्वाइंट वेबिनार के लिए एक मंच पर आना , वर्कशाॅप, ट्रेनिंग प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज, साइंटिस्ट एक्सचेंज, स्टूडेन्ट एक्सचेंज फाॅर लिमिटेड पीरियड आफ टाइम, ज्वाइंट स्पांसर्ड रिसर्च, डेव्हलपमेंट एण्ड कंसल्टिंग के विभिन्न स्तरों पर कार्य के साथ एज्यूकेशन,मैनेजमेंट,लाॅ, कामर्स, आर्ट्स के साथ अन्य सभी संदर्भो पर चर्चा हुई। मेमोरेंण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. जी. सी. मिश्रा, प्रो.एस.एस.तोमर के साथ वि.वि. के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।