एकेएस वि.वि. सतना की छात्रा धर्मवती का कैम्पस चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 290
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना की छात्रा धर्मवती का कैम्पस चयन
इनमोविदू टेक में बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न करेंगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के बी.टेक.सीएसई संकाय की छात्रा धर्मवती सिंह को मोविदू टेक में चयन का मौका मिला है। उन्हें बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न कार्य करना होगा। कंपनी के एचआर ने बताया कि यह वन स्टाॅप प्लेटफार्म है जो स्क्ल्डि और ट्रेन्ड इंटर्न के साथ फ्रेसर्स के लिए भी कार्य करता है स्ट्रेटेजिक टेलेन्ट आॅव्ज्ेाक्टिव के साथ यूनिक प्रोजेक्ट माॅडल कंपनी की पहचान है। धर्मवती सिंह ने मोंविदू टेक में अपने चयन का श्रेय वि.वि. के फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए बाऊ ने धर्मवती सिंह के सुखद भविष्य की कामना की है।