एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में नवागतों का वेल्कम तो सीनियर्स की विदाई ये कैसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई हैएवेल्कम और फेयरवेल साथ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 791
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ये केसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है.....अलसाई नीदों में ख्वाब के धागों से बॅधी एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में धडकनों के सम पर स्नेह के सुर लगे जब कोविड-19 की वजह से सीनियर्स को विदाई नहीं मिल पाई थी उसे आज नवागतों के वेल्कम के साथ ही पिरोया गया। कई बार माहौल में नमी आई तो उसे खुशी ने सॅभाला,र ंगारंग फ्रेसर्स पार्टी का खास आयोजन विविध रंगीन परिधानों के साथ बीएड फैकल्टी नीता सिंह गहरवार के खास बुने निराले और दिलकश अंदाज में किया गया जहाॅ रंगारंग कार्यक्रमों से पार्टी खास बनी वहीं विद्यार्थी शारदा, अनुष्का, सपना, अखिलेश, तनु, अंजली, रिया, प्रियंका, विकास ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौके को बेहद खास बनाया कई गेम्स भी ख्ले गए जिसमें खूब मस्ती और चुहल हुई। कार्यक्रम में कहीं वादियों की शक्ल में झरने सा संगीत रहा, पक्षियों के कलरव सा कोहरे में उठते कलमें की शक्ल थी, कहीं अंधेरे की आगोश में जुगनुओं के झंुड सी दिवाली की शक्ल नजर आई, चढते चाॅद की चाॅदनी को पीछे छोड सीनियर्स को विदा...अलविदा तो, जूनियर्स को वेल्कम...स्वागत, वक्त फिर कैसा भी हो ठहरता कहाॅ है....वेल्कम और फेयरवेल साथ साथ चलते रहे होठ बरबस ही गुनगुनाते रहे, वक्त, एहसास और जिंदगी को बाॅधे वक्त की पेशानी पर नक्श कर देने की एक नन्हीं सी कोशिश, एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, बीएड की सीनियर फैकल्टी मिसेस शिखा त्रिपाठी, डाॅ.बी.डी.पटेल, डाॅ.कल्पना मिश्रा, मिसेस र्पूिर्णमा, अमिर हसीब सिद्वीकी, नरेन्द्र पटेल, डाॅ.सानंद और सीमा द्विवेदी ने अपनी उपस्थिति से वेल्कम और फेयरवेल को खास बनाया।कार्यक्रम में मिस फ्रेसर, मिस्टर ,मिस पार्टी और मिस्टर पार्टी का चयन किया गया। कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने स्टूडेन्टस को आशीर्वचन दिए।