एकेएसयू वि.वि. की योग विभाग छात्राओं ने किया मस्तक उॅचा विजेता का तमगा हासिल करके किया वि.वि. अेर परिजनों का नाम रोशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1125
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "Department of Yoga" की दो छात्राओं ने Yoga Support Associate और Yoga federation of India के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता में योग विभाग की दो छात्राओं प्रज्ञा सिंह,एम.ए,योगा ने 21 से 25 आयु वर्ग में बालिका ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नेहा विश्वकर्मा 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग अपने वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो छात्राओ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के मंच से किए प्रदर्शन की अनुगॅूज है वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.दिलीप कुमार तिवारी, एवं डाॅ.गणेश गुप्ता ने प्रज्ञा सिंह और नेहा विश्वकर्मा के योग क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर कार्य करने, लोगों के जीवन में योग का प्रकाश फैलाने और योग प्रेरणा देने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।