एकेएसयू वि.वि. के तीन छात्र साॅई कार्पोरेशन में चयनित आकिब, जयकिशन, निखिल ने पाई कॅरियर मंजिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 721
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के "department of Pharmacy" के तीन छात्रों आकिब एहसान ,जयकिशन द्विवेदी, निखिल जैसवाल का चयन साॅई कार्पोरेशन में हुआ है। उल्लेखनीय है कि साॅई कार्पेरेशन ,काला अंब, हिमांचल प्रदेश में कार्य कर रही बडी कंपनी में इन तीनों छात्रों का चयन बतौर ट्रेनी हुआ है। उन्हें अच्छी सैलरी पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे पैकेज में तब्दील होगी। सभी तीनों छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, टीपीओ एम. के. पाण्डेय और विनय सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।