एकेएस वि.वि. ने हासिल किया आठ वर्षो के लिए आस्ट्रेलियन पेटेंट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 724
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना ने आस्ट्रेलियन पेटेंट एक्ट 1990 द्वारा 8 वर्षो के लिए सिस्टम स्मार्ट इटीग्रेटेड ट्रैफिक कंन्ट्रोल की प्रणाली डेव्हलप करने पर पेटेंट हासिल किया है। इस प्रणाली के तहत भीड भरे शहर में यातायात का प्रबंधन अब बडी चुनौती साबित हो रहा है। वर्तमान में हर रुट पर पथ और दिशा के हिसाब से ट्रैफिक लाइट का संचालन समय निश्चित है पर कई बार इसमें विसंगति नजर आती है और वाहन न होने पर भी वाहनों को रुकना पडता है। यातायात प्रबंधन को प्रभावी ढंग से सुधारने के लिए एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.विभाग सतना के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ने टीम के साथ आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक प्रणाली का प्रस्ताव पेश किया जिसे 8 वर्षो का पेटेंट हासिल होना एक बडी उपलब्धि और गौरव का विषय है। इसकी कार्यप्रणाली की बात करें तो आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस वाहनों की संख्या और लगी कतारों की लंबाई के आधार पर ट्रैफिक लाइट को संचालित करेगा। इस उपकरण में कैमरा, क्यू डिटेक्शन यूनिट, संचार नेटवर्क, कंट्रोल यूनिट, डेटाबेस यूनिट,आदि के समग्र समन्वयन के अनुसार सिस्टम केन्द्रीय यातायात नियंत्रण प्रणाली से युक्त होगा। सिस्टम स्वचलित रुप से मशीन लर्निग एल्गोरिथम का उपयोग करके ट्रैफिक लाइट को प्राथमिकता देगा इस बेहतर सामंजस्य की बदौलत बेहतर यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी। वि.वि. की इस उपलब्धि पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने समस्त मैकेनिकल विभाग को और बैहतर कार्य करने की शुभकामनाऐं दीं है।