एकेएसयू वि.वि. के बी.टेक.सीएसई छात्र का कैम्पस चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 765
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के छात्रों को नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से सेलेक्सन का मौका मिलता है इसी कडी में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer science and engineering के छात्र शुभम चैरसिया का चयन Rostris infotech इंदौर में बतौर software engineering किया गया है इनको प्रोबैशन पीरियड पर एक वर्ष कार्य करना होगा। इनके कार्यो में Python code, debugging Application, Intregating user Facing Implementation, desiging, Development के साथ एनालाइजिंग यूजर रिक्वायरमेंट, Right and test code research, design opreational documentation, कंसल्ट क्लायंटय एण्ड कलीग्स, कंसर्निग द मेंटेनेन्स शामिल है। उन्हें अच्छे सैलरी पैकेज पर नियुक्ति मिली है जो एक वर्ष बाद अच्छे केज में तब्दील होगी। शुभम के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए. वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।