एकेएस वि.वि. सतना के रसायन विभाग का शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित डाॅ.समित कुमार और डाॅ.आर.एस.निगम ने किया इसे गाइड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 819
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एनालिटिकल Chemistry के latest valume में स्थान प्राप्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र में प्रकाशित यह शेाधपत्र काफी विषयसम्मत है। इसे रसायन विज्ञान विभाग के शोध छात्र श्रीश्री धर रेडडी कोमारेडडी ने डाॅ.समित कुमार और डाॅ.आर.एस.निगम के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। इस शोध पत्र के मृख्य उद्येश्य सरल और सटीक Mathod development करना है यह विधि Pharmaceutical industry को dai mithail Fumarate के Drug release Profile का तेजी से परिमाणीकरण करने में मदद मिलेगी। इसका विषय Development and validation of आरपी.-एच पीएलसी Mathod For the Solutions Drug Release Capsule है। Reverse High Performance Liquid Chromatography काफी सफल विधि है।वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डीन इंजीनियरिंग डाॅ.जी.के. प्रधान, प्रो.रिछारिया, प्रो.कमलेश चैरे ,विभागाध्यक्ष डाॅ.दिनेश मिश्रा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।