एकेएस वि.वि. सतना के एसोसिएट प्रोफेसर का व्याख्यान कामर्स संकाय के प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द ने दिया मार्गदर्शन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1222
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने 22 मार्च को शासकीय इंदिरा गल्र्स काॅलेज में आयोजित वेबिनाॅर में नेतृत्व क्षमता एवं विकास विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उन्होंने नेतृत्व क्षमता में विकास के 10 अहम बिंदु विद्यार्थियों से साझा किए। उन्हांने अखंडता, क्षमता, दक्षता, संचार, आत्म जागरुकता, आभार, सीखने की क्षमता, प्रभाव, अभिप्रेषण, बहादुरी, सम्मान, पहल करना जैसे 10 प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाशा डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रो.प्रीति साकेत और प्रो.शशिकांत के साथ समस्त जनों ओर विद्यार्थियों ने उनका आभार व्यक्त किया।