भारतीय समाज को जागरुक करना जीव विज्ञान की प्राथमिकता , एकेएस वि.वि. के सभागार में कोविड महामारी के संदर्भ में जागरुकता कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 786
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के सभागार में कोविड-19 महामारी के संदर्भ में दी "National Academy of sciences" ,भोपाल चैप्टर एवं एकेएस वि.वि. के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस online webinar में 600 सौ से ज्यादा विद्यार्थियों,वैज्ञानिकों एवं शिक्षा क्षेत्र के faculty ने हिस्सा लिया। webinar में प्रो. मंजू वर्मा पूर्व सेक्रेटरी,भारत सरकार,जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं चेयरपर्सन नासी,ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी में भारत की भूमिका बडी प्रभावी रही है, इस महामारी के रोंकथाम, नियंत्रण और इस दिशा में किए गए प्रयास सभी पहलुओं से अग्रणी रहे हैं। आनलाइन कार्यक्रम की अगली कडी में डाॅ.जी.एम.पद्मनाभन माननीय अध्यक्ष नासी एवं पूर्व निदेशक आईआईएमसी, बैगलूरु ने अपने उत्कृष्ट उद्बोधन में कोरोना वायरस की संरचना और उसमें होने वाले म्यूटेशन से सभी जनो को अवगत कराया। इसी के साथ आईसीएमआर, भारत सरकार द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होंने पूर्व लाॅकडाउन एवं पोस्ट लाॅकडाउन में भारत में संक्रमण की स्थिति एवं कोविड-19 की वैक्सीन की सक्षमता से प्रतिभागियों को अवगत कराया।