एकेएस वि.वि.में नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम वि.वि. परिवार ने दी एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना और बधाई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 868
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना की कला दीर्घा में वि.वि. परिवार के सदस्यों ने नववर्ष को संगीतमयी वेलकम दिया। इस मौके पर सांस्कृतिक गुलदस्तों से एक-एक कर कई नगमें, गजलें, नृत्य और गीत के कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम की प्रारंभिक बेला में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने सभी को सुखद नववर्ष 2021 की ढेरों बधाइयाॅ देते हुए समूचे विश्व के मंगल की कामना की। पूजा की थाली में अक्षरों के अक्षत के साथ माॅ वीणापाणि की अर्चना के साथ देवार्चन,दीपप्रज्वलन और मालयार्पण किया गया। संगीत की सुरलहरियों पर सवार वक्त की सुइयाॅ,थिरकनों की नुमाइंदगी,अल्फाजों की कशिश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पतवार के सहारे एकएक कर आगे बहती नदी की मानिंद हिलोंरे लेकर आगे बढीं । इन लम्हों में एकता श्रीवास्तव ने अपने सुरों की पेशगी की। श्रीमती पूर्वा बैरागी ने घूमर नृत्य में खूब शमाॅ बाॅधा। उत्तर रामायण आराध्य वाऊ ने प्रस्तुत करके सभागार को आध्यात्मिकता के रंग से सराबोर किया। ऐसी लागी लगन की प्रस्तुति से सुरों और सुरताल की पूरी महफिल सराबोर हो गई। डाॅ.प्रदीप चैरसिया और प्रो. श्रीमती गुप्ता ने गीत गुनगुनाकर नववर्ष का सत्कार किया। चुमन यादव,फैशन डिजायनिंग विभाग ने अपने विभाग के विद्यार्थियों को खास परिधान में न सिर्फ पेश किया बल्कि उन्हे फैशन शो के लिए विशेष परिधानों में नुमाॅयाॅ भी किया। साक्षी सोनी के सजदा गीत ने सभी को सुर मिलाने पर मजबूर किया। साक्षी सोनी की मखना ओए मखना पर दी गई पुस्तुति मनमोहक और लुभावनी रही।राफ्ता-राफ्ता पर नन्हें मुन्हों की प्रस्तुति खास बन पडी जिसे अपनी चुहल से अनी,परी,मीठी और चीनू ने विशेष बनाया और नववर्ष -2021 को यादगार भी बनाया। गिटार पर अपनी अगुलियाॅ थिरकाते मानवेन्द्र और सुर सजाते अभय सोनी ने सभागार की खुब दाद लुटी। अंत में सभी में 2020 की खटटी मीठी यादों को अलविदा कहा और एक साथ परमपिता से 2021 को ख्शगवार और सुदर बनाने की कामना की। इस मौके पर वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स ,फैकल्टी मेंम्बर्स और सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के बायोटेक फैकल्टी डाॅ.दीपक मिश्रा ने करते हुए शमाॅ बाॅधा।