एकेएस वि.वि. के चार विद्यार्थी हुए कैम्पस में चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 889
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के चार विद्यार्थी हुए कैम्पस में चयनित
management trainee बनकर करेगें कार्य- प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
B.Tech.Mechanical के तीन और B.Tech.Ele. के एक छात्र का चयन
सतना। Jaiswal Neco Industries, Ltd. सिलतारा, रायपुर के लिए एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Mechanical के तीन और B.Tech.Ele.के एक छात्र का चयन बतौर Magenture Trainee और Junior Management Trainee के पद पर किया गया है। Covid-19 के दौर में virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Mechanical के तीन छात्रों लवकुश विश्वकर्मा,रिशी पाण्डेय,ओर राजदीप झा का चयन हुआ है जबकि B.Tech.Ele. के एक छात्र शिवम त्रिपाठी का चयन कंपनी द्वारा किया गया है। इनका चयन दो लाख दस हजार पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। चारों छात्रों के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है।