Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के भ्रमण पर आए निजी वि.वि.विनियामक आयोग के चेयरमैन

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 900
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_11_20201027-080756_1.JPGb2ap3_thumbnail_111_20201027-080758_1.JPGb2ap3_thumbnail_1111_20201027-080802_1.JPGb2ap3_thumbnail_111111.JPGb2ap3_thumbnail_1111111.JPG

एकेएस वि.वि. के भ्रमण पर आए निजी वि.वि.विनियामक आयोग के चेयरमैन
पूर्व योजना और पूर्ण योजना हमारे कार्यों को पूर्ण करती है-डाॅ.भरत शरण सिंह

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एकदिवसीय भ्रमण पर आए निजी वि.वि. विनियामक आयोग के चेयरमैन डाॅ. भरतशरण सिंह ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग का काम सभी वि.वि. और students के हितों के लिए कार्य करना होता है। जिससे students के हित प्रभावित न हों। शैक्षणिक कार्यो में आ रही विषमताओं को दूर करने की दिशा में उन्होंने कहा कि सभी वि.वि. अपनी कार्ययोजना तय करके कार्य करते हैं। इस विषय में विभिन्न वि.वि. अच्छा कार्य कर रहे हैं म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग विश्वविद्यालयों को UGC, AICTE, के निर्देशानुसार उचित दिशा-निर्देश देता है जिसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थान पूरी निष्ठा से पालन करते हैं।महामहिम माननीय राज्यपाल म.प्र. की मंशा है कि उच्च शिक्षा और सभी वि.वि. में अनिवार्य रुप से नैक होना चाहिए जिससे शिक्षा का स्तर सुधरे। उन्होंने भारतवर्ष के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के विजन National Education Policy-2020 पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस शिक्षा नीति में प्रबुद्वजनों,शिक्षाविदों,गणमान्य व्यक्तित्वों के विचार समाहित हैं जो कि 1947 की मैकाले पद्वति की शिक्षा के दखल को खत्म करेंगें और इनोवेशन के साथ नई परंपरा को बढावा देंगें। किसी भी कार्य की पूर्व योजना और पूर्ण योजना जब हम बना लेते हैं तो हमें ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पडती है और कार्य हमारे समय निर्धारण के हिसाब से पूर्ण हो जाता है। उन्होंने स्व.इंजी. भारतरत्न विश्वेश्वररैया का उदाहरण देते हुए बताया कि वह 101 की उम्र में भी पुस्तकों का पठन करते थे इसे ज्ञान अर्जन की भूख कहते हैं। इसी कडी में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. की स्थापना, विजन और मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. में जल्द ही Community Radio प्रारंभ होगा, Directorate of Traditional Knowledge की स्थापना के उद्वेश्यों, वि.वि. के विभिन्न संस्थानों के साथ 25 से ज्यादा memorandum of understanding,जिसमें ज्ञान आदान प्रदान के लिए Student Exchange और Faculty Exchange शामिल हैं उन्होंने बताया कि वि.वि. को अब तक विभिन्न मंचों से academic excellence और IT infrastructure के लिए कई एवार्ड प्रदान किए गए हैं कृषि संकाय के रावे के तहत किए जा रहे कार्यो का लेखाजोखा भी उन्होंने प्रस्तुत किया। वि.वि. परिवार की तरफ से अतिथि का धन्यवाद डाॅ.एस.एस.तोमर ने किया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि डाॅ. भरतशरण सिंह का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने डाॅ.सिंह का वि.वि. के सभी संकाय के पदाधिकारियों का परिचय कराया। प्रो.बी.पी.व्योहार ने वि.वि. के अहम पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी ने करते हुए वि.वि. की प्रगति का सिलसिलेवार ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने वि.वि. के आई.टी. विभाग, बायोटेक विभाग, गौशाला, पाॅलीहाउस का निरीक्षण करते हुए वि.वि. के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में वि.वि. के सभी संकाय के Dean, Directors और Faculty की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Thursday, 26 December 2024