एकेएस वि.वि. एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1298
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना में @Agritech मध्यप्रदेश का उद्घाटन सत्र 23 फरवरी को रविवार को बारह बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मृख्य अतिथि कमलेश्वर पटेल, मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास, म.प्र.शासन, अध्यक्षता कुलाधिपति बी.पी.सोनी, एकेएस वि.वि. सतना, विशिष्ट अतिथि नीलांशु चतुर्वेदी,विधायक चित्रकूट, सिद्वार्थ कुशवाहा, विधायक सतना की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न होगा। एकेएस वि.वि. एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन द्वारा दूसरे @Agritech मध्यप्रदेश किसान विज्ञान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना तय किया गया है जो 23 से 25 फरवरी 2020 के बीच आयोजित किया जाना तय किया गया है। उद्घाटन समारोह 23 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से जबकि पुरस्कार वितरण 25 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे से Petroleum Conservation Research Association और Nabard के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें। मेले के प्रमुख कार्यक्रमों में अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों,प्रदर्शनों का अवलोकन,कृषि उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन,खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री,कृषि समस्याओं के समाधान हेतु किसान गोष्ठी,शाक-भाजी एवं फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री,आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी,किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी,लघु एवं कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के साथ मेले के मृख्य आकर्षण में कृषकों की आय दोगुनी करने की पद्वति की जानकारी,जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, भारी छूट के साथ फसल संजीवनी, फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों की प्रदर्शनी,एवं उत्पादों की बिक्री,विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी के साथ सांस्कुतिक संध्या सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी। मेले में समस्त म.प्र. एवं अन्य प्रदेशों के किसान भी सहभागिता दर्ज कराऐंगें। इस बात की जानकारी एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय ने देते हुए अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के किसानों को मेले का लाभ लेने की अपील की है।