एकेएस वि.वि. के छात्र हुए सडक सुरक्षा यात्रा में शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1368
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के विद्यार्थी सडक सुरक्षा यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में एकेएस वि.वि. सतना के एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ विद्यार्थी शामिल रहे। । थाना यातायात,सतना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सडक सुरक्षा पर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर सडक सुरक्षा और ट्रैफिक नियम से संबंधित स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने आम जन को यातायात नियमों की जानकारी वाले चित्रों के साथ यातायात के नियमों का पालन न करने,शराब पीकर वाहन चलाने एवं उसके होने वाले परिणामों पर भी ध्यान खींचा। कार्यक्रम में सतना एस.पी.रियाज इकबाल,एडिशनल एस.पी.गौतम सोलंकी,सीएसपी विजय सिंह,डीएसपी यातायात,हिमाली सोनी,रक्षित निरीक्षक के साथ यातायात प्रभारी वर्षा सोनकर के साथ समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।