एकेएस वि.वि. पर स्टूडेन्टस आॅफ द ईयर 2019 के स्टूडेंट्स सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2226
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी स्टूडेंट वेलफेयर एक्टिविटीज के तहत ‘स्टूडेंट आॅफ द इयर 2019’ के लिए चयनित किये गये। विभिन्न केटेगरीज में इनका चयन किया गया। 4 वर्ष केटेगरी में प्रखर प्रकाश द्विवेदी, बी.टेक मेकेनिकल, द्वितीय स्थान पर मयूरी पटेल, बी.फार्मा., तृतीय स्थान सुधांशु सिंह, एग्रीकल्चर को प्रदान किया गया। 3 वर्ष केटेगरी में अंजलि बजाज, बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी प्रथम, प्रीति शुक्ला, बी.ए. कम्प्यूटर द्वितीय और अश्विनी राज, माइनिंग डिप्लोमा तृतीय स्थान पर चयनित हुए। दो वर्ष कोर्स केटेगरी में अक्षिता गर्ग एम.एससी. बायोटेक प्रथम, रिया बसंतानी, एम.बी.ए. एचआर एण्ड फाइनेंस द्वितीय, शिवानी सिंह परिहार, एम.एससी. फिजिक्स तृतीय स्थान पर चयनित हुए। प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये प्रदान किया गया। अन्य पुरस्कारों में 4 वर्ष केटेगरी में बायोटेक बी.टेक अनामिका सिंह रावत, बी.टेक फूड टेक जान्हवी गौतम, बी.टेक माइनिंग अंकित गुप्ता और 3 वर्ष केटेगरी में बी.काॅम आॅनर्स काॅमर्स शुभम अग्रवाल, बी.एससी. आॅनर्स बायोटेक, दीपाली सिंह, बी.एससी. आॅनर्स बायोटेक, अंतिमा सिंह, बी.एससी. आॅनर्स मैथ्स भुवनेश्वरी मिश्रा को 2-2 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट्स को यह अवार्ड 100 अंकों के लिये आयोजित हुई प्रतियोगिता में चयन के बाद प्रदान किया गया जिसमें एकेडेमिक परफार्मेंस, अटेंडेंस, विभागाध्यक्ष रिमार्क, करेंट अफेयर्स, एक्सटेम्पोर, एक्स्ट्रा करीक्यूलर एक्टीविटीज और पर्सनल इंटरव्यू प्रमुख रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों के चयन में सिंघई संजय जैन, डाॅ. राकेश जैन ने इंटरव्यू के माध्यम से स्टूडेंट्स की स्किल परखी। पुरस्कार वितरण समारोह में एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवध्र्रन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी के साथ विभिन्न विभागों कें डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्टूडेंट आॅफ द इयर अवार्ड 2019 इस क्रम का तीसरा आयोजन था। वि.वि. के विद्यार्थियों में आयोजन को लेकर उत्साह रहा और उन्होंने बढ़चढ़ कर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया।