एकेएस वि.वि. में मनाया गया अभियंता दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2120
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में 1955 में भारतरत्न प्राप्त सर डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वररैया की याद में Electrical engineering विभाग द्वारा अभियंता दिवस मनाया गया। वि.वि. के Electrical engineering संकाय के तत्वावधान में सभागार में सर्वप्रथम विश्वेश्वररैया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में Poster Presentation प्रथम विजेता सुधीर चैधरी, द्वितीय स्थान अभिषेक महतो और तृतीय स्थान पर रोहित मास्कोले रहे।उर्जा संरक्षण के सही तरीके बताए गए बिजली की बचत कैसे करें पर विस्तार से एक नाटक में आग लगने के कारण,सुरक्षा के प्रकार और उसे बचाने की विधियों पर जानकारीप्रद यह नाटक काफी सराहा गया अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे करें और कैसे सुरक्षित रहें पर भी जानकारी दी गई। विद्युत झटका लगना एक सामान्य प्रक्रिया है विद्युत झटका लगने के बाद क्या सुरक्षा सावधानियाॅ रखनी है, इस पर विस्तार से जानकारियाॅ रखी गई। इस मौके पर प्रशासक इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.अनिल कुमार मित्तल,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.पी.पी.रिछारिया,इंजी.डी.सी.शर्मा,इलेक्टिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,इले.,विशुतोष वाजपेयी के साथ engineering के समस्त Facultyऔर तकनीकी सहायकों के साथ B tech. Electrical संकाय के छात्र-छात्राऐं खास तौर पर उपस्थित रहे।