एकेएस वि.वि. में गणेश महोत्सव के साथ शिक्षक सम्मान समारोह
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1348
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Biotechnology में श्री गणेश महोत्सव एवं शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का अभूतपूर्व आयोजन किया गया संस्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में गणेश वंदना, छत्तीसगढी डांस और पंजाबी डांस ने ऐसा शमाॅ बाॅधा कि पूरा सभागार खुशी से झूम उठा। बीते दस दिनों से जारी गणेश उत्सव का उत्साह गृरुवार को एकेएस वि.वि. में अनंत चतुर्दशी को थम गया। वि.वि. के चेयरमैन का जन्म दिन भी केक काटकर मनाया गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाऐं दीं। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, डाॅ. जी. पी. रिछारिया, डाॅ. दीपक मिश्रा,डाॅ.अश्विनी वाउ,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया के साथ सभी संकाय के फैकल्टीज ओर छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बायोटेक विभाग एवं सांस्कृतिक निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ बप्पा की विदाई हुई। विदाई के पूर्व गणेश जी का पूजन-अर्जन और आराधना के समय वि.वि. परिवार ने हवन विधान में हिस्सा लिया।