एकेएस वि.वि.मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग पर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2178
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों में विद्यार्थी इंटर्नशिप ट्रेनिग और इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं। सेमेस्टर के दौरान और सेमेस्टर ब्रेक में भी वह अध्ययन किए गए एकेडमिक्स को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझते हैं जिसे उन्हे विषय विशेषज्ञ समझाते हैं इसी कडी में वि.वि. के मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग पर गए हैं जहाॅ वे हयूमन रिसोर्स, फायनेंस मार्केटिंग और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली और वर्किग कल्चर से अवगत हो रहे हैं। मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग के दौरान प्लांट की उत्पादन क्षमता, सुरक्षा मानकों का व्योरा रवि वर्मा जी के मार्गदर्शन में और फायनेंस की समस्त जानकारी मि. मुकेश कुमार जी (मैनेजर)जेपी बाबूपुर के मार्गदर्शन मे समझ रहे हैं। हयूमन रिसोर्स पर कंपनियाॅ कैसे कार्य करती हैं इसकी जानकारी जी.एम.श्री आर.गोस्वामी द्वारा दी जा रही है। आने वाले दिनों में लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट और अन्य वर्किग के विषय में अन्य विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगें।यह टेनिंग मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के योग्य मार्गदर्शन में छात्र प्राप्त कर रहे हैं। इस इंटर्नशिपक कार्यक्रम का सर्टिफिकेट जे.पी.बाबूपुर और मैनेजमेंट विभाग एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान किया जाएगा। डाॅ.मुखर्जी का कहना है कि इससे विद्यार्थी पूरी तरह से इंडस्ट्री ओरएन्टेड होकर कार्पोरेट दुनिया को समझता है जो उसके कॅरियर क लिए अहम साबित होती है।